मनोबल क्या है? मनोबल बढ़ने के कारणों को जानें | What is Morale in hindi

You are currently viewing मनोबल क्या है? मनोबल बढ़ने के कारणों को जानें | What is Morale in hindi
What is Morale in hindi

मनोबल किसी व्यक्ति का कार्य के प्रति मानसिक दृश्टिकोण प्रदर्शित करता है. मनोबल को किसी समूह या संगठन के कार्यों एवं उद्देश्यों की प्राप्ति में सक्रिय सहयोग देने की तत्परता के रूप में जाना जा सकता है या व्यक्त किया जा सकता है.

मनोबल कर्मचारियों का अपने कार्य के प्रति एक सोचने का दृष्टिकोण है. जिसमे कार्य करने की दशाएं सुपरवारजर या अन्य साथी कर्मचारियों की भावनाएं भी शामिल होती है. यह संतुष्टि का एक दृश्टिकोण है और संस्था के प्रति आस्था को प्रदर्शित करता है.

उच्च मनोबल के कारण – The Factor of High Morale Hindi

उच्च मनोबल या उच्च नैतिकता के लिए जिम्मेदार घटक निम्न है –

कार्य से संबंधित घटक

  • कार्य का वर्गीकरण
  • उद्देश्य का स्पष्ट होना
  • कार्य का प्रकार
  • सुपरविजन का प्रकार
  • पर्यावरण का प्रकार इत्यादि

मानव से संबंधित घटक

  • विश्वास
  • आपसी बलिदान की भावन
  • सामाजिक प्रशंसा का इनाम
  • अपनत्व की भावन
  • संतुष्टि की भावना इत्यादि

अन्य पढ़ें


आखिर में

हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…मनोबल क्या है? मनोबल बढ़ने के कारणों को जानें (What is Morale in hindi) पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.

अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.

Leave a Reply