पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार {सरल जानकारी} | Type of Ecosystem in hindi

You are currently viewing पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार {सरल जानकारी} | Type of Ecosystem in hindi
type of ecosystem in hindi

Type of Ecosystem in hindi : पारिस्थितिकी तंत्र के सम्पूर्ण अध्ययन में हमने पहले ही पारिस्थितिकी तंत्र को सरल शब्दों में समझाया है इस लेख में हम पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकारों (type of ecosystem in hindi) को विस्तार पूर्वक जानेंगे.

पारिस्थितिकी तंत्र एक प्राकृतिक इकाई है. जिसके अंतर्गत एक भौगोलिक क्षेत्र में स्थिति सभी जीवधारियों, सजीव, निर्जीव (जैविक, अजैविक) घटक परस्पर एक दूसरे को प्रभावित करते हैं.

पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार – Type of Ecosystem in hindi

पारिस्थितिकी तंत्र के 2 प्रकार हैं –

  1. प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र
  2. मानवनिर्मित पारिस्थितिकी तंत्र

1. प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र – natural ecosystem in hindi

प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र वह होता है जो पूरी तरह से प्राकृतिक द्वारा निर्मित होता है. इसके निर्माण में मनुष्य का कोई योगदान नहीं होता. प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को दो भागों में बाटा जाता है.

प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार (types of natural ecosystems)

  • जलीय पारिस्थितिकी तंत्र
  • स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र

A . जलीय पारिस्थितिकी तंत्र – aquatic ecosystem in hindi

जलीय पारिस्थितिकी तंत्र का तात्पर्य तालाब, झील, समुद्र इत्यादि जहाँ पानी का संग्रह हो जलीय पारितंत्र कहलाता है.

जलीय पारिस्थितिकी तंत्र को 3 भागों में बाटा गया है.

  • अलवजलीय पारितंत्र/स्वस्छ जल पारितंत्र
  • संक्रमणकालीन पारितंत्र
  • लवण या समुद्रजलीय पारितंत्र
a. स्वस्छ जल पारितंत्र – clean water ecosystem

स्वस्छ जल पारितंत्र वह पारिस्थितिकी तंत्र है जिसका जल खारा ना होकर मीठा होता है –

स्वस्छ जल पारितंत्र के 2 प्रकार हैं –

  • स्थिर जल पारितंत्र
  • गतिशील जल पारितंत्र
b. संक्रमण कालीन पारितंत्र – transition ecosystem

संक्रमणकालीन पारिस्थितिकी तंत्र के तीन प्रकार है –

आद्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र : दलदल, पंकभूमि, पीरभूमि, जल, कृत्रिम, स्थायी या अस्थायी स्थिर या गतिमान जल पारितंत्र खारा एवं लवण युक्त जल को आद्रभूमि कहते हैं.

ज्वारनंदमुख पारितंत्र : जब नदियां डेल्टा ना बनाते हुए सीधे समुद्र से जाकर मिलती है उसे ज्वारनंदमुख पारितंत्र कहते हैं.

मैंग्रोव पारितंत्र : मैंग्रोव खारे पानी में अत्यधिक मात्रा में उगते हैं.

c. समुद्रजलीय पारितंत्र – marine ecosystem
  • खुला समुद्र
  • मूंगे की चट्टान
  • बेरियर द्वीप
  • तटरेखा

तटरेखा के 2 प्रकार –

  1. पथरीली तटरेखा
  2. रेतीली तटरेखा

B. स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र – terrestrial ecosystem

स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के 4 प्रकार हैं –

  1. वन : वन के प्रकार
  • पर्वतीय वन
  • उष्णार्द्र सदाबहार वन
  • आद्र मानसून वन
  • पतझड़ वन
  • मरुस्थलीय वन

2. घास के मैदान : इसे 2 भागों में विभाजित किया गया है.

  • शीतोष्णकटिबधिय घास के मैदान
  • उष्णकटिबधिय घास के मैदान

3. रेगिस्तान या मरुस्थल :

  • सहारा का मरुस्थल (अफ्रीका)
  • लिबयान (अफ्रीका)
  • आस्ट्रेलिया का मरुस्थल
  • थार का मरुस्थल (भारत)

4. टुंड्रा प्रदेश : यह एक ठंडा रेगिस्तान है जिसे टुंड्रा प्रदेश कहते हैं.

  • ध्रुवीय प्रदेश अंटार्कटिका

पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार को चित्र के माध्यम से समझें – image type of ecosystem in hindi

image type of ecosystem in hindi
चित्र : पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार

2. मानव निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र – man-made ecosystem in hindi

पर्यावरण पारिस्थितिक तंत्र को मनुष्यों द्वारा अपने आवश्यकता के अनुसार ढालने क्रिया मानव निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र कहलाता है.

यह बदलाव निम्न कारणों से हो सकता है –

  • बढ़ती हुई जनसँख्या
  • मनुष्यों की बढ़ती हुई आवश्यकता
  • जीवन शैली में बदलाव

मानव निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार – types of man-made ecosystem in hindi

  • कृषि पारितंत्र
  • वृक्षारोपण पारितंत्र
  • नगरीय पारितंत्र
  • एग्रीकल्चर पारितंत्र
  • बाँध पारितंत्र
  • जलाशय पारितंत्र
  • ग्रामीण पारितंत्र
  • आद्यौगिक पारितंत्र
  • प्रयोगशाला पारितंत्र

आखिर में

आशा है आपके लिए यह लेख – पारिस्थितिकी तंत्र के प्रकार (type of ecosystem in hindi) उपयोगी रहा हो. लेख पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य shear करें, ताकि वे भी इस लेख का फायदा उठा सकें.

रोजाना नई-नई जानकारियां अपने मोबाईल में प्राप्त करने के लिए free में टेलीग्राम व जीमेल जरूर join करें (लिंक नीचे हैं)

आप किस तरह के लेख पढ़ना पसंद करते हैं कॉमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं, क्योंकि किसी एक ने भी यह लेख पढ़ा और यह उसके काम आया, तब हमारा लिखना सफल हो गया – धन्यवाद.

अन्य पढ़ें

Leave a Reply