अक्षय ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा) क्या है पूरी जानकारी | what is renewable energy in hindi

You are currently viewing अक्षय ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा) क्या है पूरी जानकारी | what is renewable energy in hindi
renewable energy in hindi

Renewable energy in hindi : ऊर्जा हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है यह आप भली-भांति जानते हैं. ऊर्जा के बिना जीवन संभव नहीं है. अक्षय ऊर्जा प्राकृति का ऐसा वरदान है जिससे पूरी सृष्टि संचालित होती है. यह एक असीमित और स्वच्छ ऊर्जा का स्त्रोत है. बावजूद इसके हम अक्षय ऊर्जा का उपयोग सहीं तरीके से आज भी नहीं कर पाए हैं.

इस लेख में हम – अक्षय ऊर्जा क्या है (renewable energy in hindi) को बेहतर तरीके से समझेंगे –

विषय-सूची

अक्षय ऊर्जा क्या है – what is renewable energy in hindi

अक्षय ऊर्जा जैसे की नाम से ही पता चल रहा है. यह ऊर्जा का ऐसा स्त्रोत है जिसका कभी क्षय नहीं हो सकता या समाप्त नहीं हो सकता साथ ही अक्षय ऊर्जा (अनवीकरणीय ऊर्जा) स्त्रोत का लगातार पुनः भरण होता रहता है.

अक्षय ऊर्जा (renewable energy) की खासियत यह है कि ये पूरी तरह प्रदूषण रहित होता है. क्योंकि इसके उपयोग से कार्बन का निर्माण नहीं होता, ग्लोबल वार्मिग को कम करने के दृस्टि से भी यह ऊर्जा फायदेमंद है.अक्षय ऊर्जा के उदाहरण है – सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा इत्यादि.

अक्षय ऊर्जा की परिभाषा – definition of renewable energy in hindi

वह ऊर्जा जो प्राकृतिक रूप से प्राप्त की जाती है. जिसका उपयोग पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है. तथा जिसके भण्डारण का कभी समापन नहीं हो सकता अक्षय ऊर्जा कहलाता है.

चूँकि यह समाप्त नहीं होता और इसको नवीकृत की जा सकता है इसलिए इसे नवीकरणीय ऊर्जा भी कहते हैं. अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा के उदाहरण हैं – बायो गैंस, बायो मास, सौर ऊर्जा इत्यादि.

अक्षय ऊर्जा के स्त्रोत व प्रकार – Sources and types of renewable energy in hindi

  • वायु ऊर्जा
  • सौर ऊर्जा
  • हाइड्रो पावर ऊर्जा
  • बॉयोमास ऊर्जा
  • जियोधर्मल ऊर्जा
  • पन बिजली ऊर्जा
  • भूमिगत ऊर्जा
  • बॉयोगैस ऊर्जा
  • ज्वार-भाटा ऊर्जा
  • समुद्री ऊर्जा
  • जलविद्युत ऊर्जा
  • जैव ईंधन ऊर्जा
  • etc.
renewable energy

अक्षय ऊर्जा का महत्व – importance of renewable energy in hindi

अक्षय ऊर्जा भविष्य का ऊर्जा है ऊर्जा के अन्य परंपरागत स्त्रोत कभी ना कभी समाप्त हो जाने वाले हैं. परन्तु नवीकरणीय ऊर्जा या अक्षय ऊर्जा आने वाले भविष्य में निरंतर ऊर्जा की आपूर्ति का गारंटी देता है.

  • अक्षय ऊर्जा भविष्य के लिए महत्वपूर्ण ऊर्जा है.
  • सृष्टि की गतिशीलता बनाये रखने में अक्षय ऊर्जा आवश्यक है.
  • अक्षय ऊर्जा एक असीमित ऊर्जा है. जिसकी प्राप्ति की कोई सीमा नहीं है. यह बात अलग है कि हमारे द्वारा ऐसी मशीनरी का निर्माण नहीं हुआ है जो अधिक से अधिक मात्रा में अक्षय ऊर्जा का उपयोग कर सके.
  • ऊर्जा के अनवीकरणीय स्त्रोत क्षय युक्त हैं. इसके साथ ही ये पर्यावरण के अनुकूल नहीं है. परन्तु अक्षय ऊर्जा (renewable energy) पर्यावरण के लिए लाभदायक हैं.
  • ग्लोबल वार्मिग के नियंत्रण के लिए भी अक्षय ऊर्जा लाभदायक है.

अक्षय ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल है – Renewable energy is environmentally friendly

ऊर्जा के इस माध्यम के प्रयोग से कार्बन का उत्सर्जन नहीं के बराबर होता है. परन्तु इसके ठीक विपरीत परंपरागत ऊर्जा अधिक से अधिक मात्रा में कार्बन का उत्सर्जन करता है.

जो प्रदूषण का एक सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कारक है. ऐसे में अक्षय ऊर्जा के उपयोग से निश्चित रूप से पर्यावरण को फायदा होने वाला है.

अक्षय ऊर्जा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है

चूँकि अक्षय ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा से प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता इसलिए यह मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पुरे पर्यावरण और जीव-जंतु के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.

अक्षय ऊर्जा से रोजगार के

अक्षय ऊर्जा आने वाले समय में रोजगार का भी बड़े पैमाने पर सृजन कर सकता है. आज के समय में इसके लिए अनेक प्रशिक्षण संस्थाएं लागूं है. जो आने वाले दिनों में बढ़ता चला जायेगा, आखिरकार इस बात से नाकारा नहीं जा सकता की renewable energy हमारा आने वाला future है.

अक्षय ऊर्जा के लिए सरकार द्वारा किये गए प्रयास

सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा के संबंध में अनेक योजनाए चलाएं जा रहे हैं, जो इस प्रकार है –

  • जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन
  • राष्ट्रीय बायोगैस और खाद्य प्रबंधन कार्यक्रम
  • सूर्यमित्र कार्यक्रम
  • सौर ऋण कार्यक्रम

FAQ

प्रश्न : ऊर्जा के परंपरागत स्रोत कौन से हैं?

उत्तर : ऊर्जा के परम्परागत साधन – कोयला, डीजल, पेट्रोल, प्राकृतिक गैस इत्यादि है.

प्रश्न : ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत कौन सा है?

उत्तर : ऊर्जा का सबसे अच्छा स्त्रोत सूर्य का प्रकाश है. जो कभी समाप्त नहीं हो सकता साथ ही यह पूरी तरह प्रदूषण रहित भी है.

प्रश्न : नवीकरणीय संसाधन से आप क्या समझते हैं?

उत्तर : नवीकरणीय संसाधन या अक्षय ऊर्जा संसाधन का तात्पर्य उससे है जो कभी समाप्त नहीं हो सकता, या जिसका पुनःभरण होता रहता है. यह संसाधन प्रदूषण मुक्त होता है जैसे – सूर्य का प्रकाश.

प्रश्न : नवीनीकरण संसाधन कौन सा है?

उत्तर : वायु ऊर्जा, सौर ऊर्जा, हाइड्रो पावर ऊर्जा, बॉयोमास ऊर्जा, जियोधर्मल ऊर्जा, पन बिजली ऊर्जा, भूमिगत ऊर्जा, बॉयोगैस ऊर्जा, ज्वार-भाटा ऊर्जा, समुद्री ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा, जैव ईंधन ऊर्जा इत्यादि नवीनीकरण संसाधन हैं.

———————————-

आखिर में

आशा है आपको हमारा यह लेख – अक्षय ऊर्जा क्या है (what is renewable energy in hindi) पसंद आया हो. जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें,

इसी प्रकार की educational लेख रोजाना प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और gmail को ज्वाइन करें,

किसी प्रकार की शिकायत, सलाह, सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य बताएं – धन्यवाद.

इन्हे भी पढ़ें

This Post Has 2 Comments

  1. Suraj

    अक्षय ऊर्जा की आवश्यकता पर चर्चा कीजिए सर प्लीज

    1. Satyajeet Singh

      जी डियर सूरज जी आप हमें अपनी इक्षा बताइये हम उसपर चर्चा और अध्ययन करेंगे।

Leave a Reply