Best Business Idea: इस बिजनेस से प्रति माह 70000 से 80000 कमाना फिक्स, नौकरी की झंझट ख़त्म

You are currently viewing Best Business Idea: इस बिजनेस से प्रति माह 70000 से 80000 कमाना फिक्स, नौकरी की झंझट ख़त्म

Best Business Idea : आज के दौर पे नौकरी की समस्या से हर आदमी भली-भाती परिचित है. नौकरी मिलना जितना मुश्किल और पेचीदा काम लगता है. देखा जाये तो उतने ही अधिक अवसर Business के लिए खुलते जा रहे हैं.

जरुरत है तो केवल अपने अंदर क्रिएटिविटी लाने की क्योंकि अगर आज के समय में आप किसी कला में माहिर हो तो कहीं भी हो या किसी भी हाल में हो अपना खुद का Business व्यवसाय शुरू कर सकते हो और नौकरी की अपेक्षा कहीं ज्यादा इनकम जनरेट कर सकते हैं.

आज हम जिस Business Idea के बारे में बात करने वाले हैं उसमे सुरुवाती दौर में सिखने और अपने कार्य में कुशल होने की आवश्यकता है. जो अमूमन अभी कार्य व्यवसाय व बिजनेस में आवश्यक है.


Best Business Idea laptop and mobile repairing business

शुरू करें मोबाईल व लेपटॉप रिपेयरिंग का बिजनेस

Business idea : सभी जानते हैं की आज टेक्नोलॉजी का दौर है. और मोबाईल व लेपटॉप तो जैसे हर व्यक्ति की जरुरत सी हो गयी है. लोग इन चीजों के बिना ज्यादा समय बिता ही नहीं पाते. ऐसे में बढ़ती मोबाईल व लेपटॉप की मांग आपके लिए Best Business Opportunity हो सकता है.

गांव हो या शहर दोनों जगह laptop and mobile repairing business के चलने का High चांस है क्योंकि दोनों ही जगहों में इसके User की कोई कमी नहीं है.

laptop and mobile repairing business के लिए जरुरी है प्रशिक्षण

इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको Repairing के संबंध में सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त करनी होगी तथा इस बिजनेस की बारीकियों को सीखना होगा जो महज साल भर का काम है. या आपमें सिखने की ललक है तो केवल 6 माह.

इस business से मोटी कमाई के उदाहरण के रूप में मेने अपने पडोसी को देखा है जो एक गरीब वर्ग परिवार से संबंध रखता है. परतु आज उसकी स्थिति बहुत ही बेहतर है. जैसे तैसे गरीबी काटते हुए उसने शहर के किसी बड़े से दुकान (Shop) में रिपेयरिंग संबंधित प्रशिक्षण ली और जब वह कार्य में निपुण हो गया तब Loan लेकर अपनी खुद की रिपेयरिंग Shop शुरू कर दी और आज उसकी स्थिति औरों से बहुत बेहतर है.

रिपयेरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगें

गांव में लगभग 1 से 2 लाख के खर्च के साथ आप मोबाईल व लेपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस का सेटअप कर सकते हैं. शहर में आपको 2 से 4 लाख रूपये इन बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगें.

बिजनेस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता हैं?

एक बार जब आप Business सेटअप कर लेते हैं तब. आप कमाना शुरू कर सकते हैं, शुरू में आप कब मार्जिन लेकर ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. जब आपका Business अच्छे से चल पड़े तब आप महीने के 70 से 80 हजार आराम से कमा सकते हैं.

अन्य पढ़ें

आखिर में

हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…Best Business Idea: laptop and mobile repairing business पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.

अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.

Leave a Reply