Diwali business ideas : दीवाली पर शुरू करें यह बिजनेस होगी तगड़ी कमाई?

You are currently viewing Diwali business ideas : दीवाली पर शुरू करें यह बिजनेस होगी तगड़ी कमाई?

Diwali business ideas : अगर आप कुछ सीजनल बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसे बहुत कम समय Like (दीपावली त्यौहार) पर शुरू कर सकें और कम समय में अच्छा-खासा पैसे कमा सके. ऐसे में हम आपको दीवाली से जुड़े कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं. हालांकि आप इसमें से कई बिजनेस को अन्य त्योहारों, स्पेशल दिनों या रोजाना बिजनेस के रूप में चालू रख सकते हैं.

Diwali business ideas

Other Important links

Join Business TelegramClick Here
Home PageClick Here
Business idea pageClick Here

दीवाली के लिए पटाखों का बिजनेस शुरू करें

दीपावाली का त्यौहार बिना पटाखों का मना पाना सम्भव नहीं है. लोग हजारों रूपये पटाखों पे खर्च कर देते हैं. चूँकि यह एक सीजनल बिजनेस है. इसमें कम समय में अधिक मार्जिन कमाया जाता है. मतलब की आप 10 के सामान को बड़ी आसानी से 20 में बेच सकते हैं.

अगर आपके पास अधिक बजट नहीं है तब भी यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है क्योंकि यह एक Low Investment Business है जिसमे अत्यधिक पैसे खर्च करने नहीं पड़ते

रंगोली का बिजनेस

त्यौहारों के सीजन में घर-घर रंगोली बनना भी आम बात है. लोग महगें दामों में दूर शहरों से रंगोली लाते हैं. अगर आप चाहे तो घर पर ही रंगोली का निर्माण कर सकते हैं, बहुत ही कम लागत में, फिर इसे बेचकर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

रंगोली की मांग हमेसा नहीं होती परन्तु कई प्रकार के त्योहारों और उत्सवों में यह आवश्यक होता है, और दीपावली में तो यह पूरी तरह जरुरी है इसलिए रंगोली का बिजनेस एक बेस्ट बिजनेस हो सकता है

खिलौनों और गिफ्ट, चॉकलेट

खिलौने, गिफ्ट इत्यादि दीवाली पे उपहार के तौर पे दिए जाते हैं. इसलिए इस दीवाली खिलौनों का बिजनेस अवश्य करें, इसके अलावा अन्य मौकों जैसे बर्थडे, शादी इत्यादि में भी इस बिजनेस की डिमांड रहती है

घर की पुताई संबंधित सामान डिस्टेम्पर इत्यादि

ऐसे बहुत कम समय होता है जब घर को पूरी तरह सजाया जाता है. दीवाली मौकों में से एक है जब घर को पूरी तरह सजाया जाता है.

सजावट के सामान से लेकर घर के लिपाई-पुताई का समान आवश्यक होता है अतः Business शुरू करने के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.

अन्य पढ़ें

Leave a Reply