New Business idea : लगातार चलता रहेगा यह बिजनेस, कमाई 3 से 4 गुना ज्यादा

You are currently viewing New Business idea : लगातार चलता रहेगा यह बिजनेस, कमाई 3 से 4 गुना ज्यादा

New Business Idea: वैसे तो बिजनेस आइडियाज की भरमार है परन्तु आप अगर ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, जो कम लागत में शुरू हो जाये (low investment business) और मुनाफा प्रोडक्ट के खरीदी से ज्यादा (high profitable business) लगभग 3 से 4 गुना कमाया जा सके. तब आपके लिए यह बिजनेस आइडिया best business idea हो सकता है.

स्कुल यूनिफार्म बनाने का बिजनेस शुरू करें

कपडा उद्योग हमेसा से फायदे का उद्योग रहा है. आये दिन नए-नए फैशन और कपड़ों की अत्यधिक मांग व उपयोगिता, या बताती है की भविष्य में कपडे का व्यवसाय और तेजी से ग्रो करने वाला है. कपडे के उद्योग से ही जुड़ा एक उद्योग है स्कूल यूनिफार्म बनाने का उद्योग,

चाहे गांव हो या शहर आज के समय में सभी जगह अच्छा से अच्छा स्कूल उपलब्ध है. जहाँ पहले प्राइवेट स्कूल केवल शहरों में हुआ करता था, परन्तु आज यह छोटे से छोटे गांव में उपलब्ध है. जहाँ स्कूल की उपयोगिता बढ़ती जा रही है वहीँ स्कूल यूनिफार्म भी अनिवार्य है. ऐसे में इस बिजनेस हाँथ आजमाना फायदे का सौदा हो सकता है.

स्कूल यूनिफार्म के बिजनेस के लिए आवश्यक सामान

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कपडे सीलने की मशीन, कपडा, इत्यादि अन्य छोटे-मोटे चीजों की आवश्यकता होगी जो आपको बाजार में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी

अलग-अलग स्कूलों के स्कूल यूनिफार्म अलग-अलग तरह के होते हैं. जिसे लिए आपको भिन्न-भिन्न रंगों के कपडे खरीद लेना होगा

स्कूल यूनिफार्म के बिजनेस में कमाई

कपडा उद्योग ऐसा उद्योग हैं जहाँ कमाई वस्तु मूल्य के तीन, चार गुना होता है ऐसे में आज इससे भारी मुनाफा कमा सकते हैं साथ ही यह बिजनेस भविष्य में भी लगातार चलता रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में इसकी संख्या में और अधिक इजाफा होगा

निष्कर्ष

कपडे के धंधे में आप स्कूल यूनिफार्म के अलावा और अन्य तरह के कपडे रख सकते हैं जो दैनिक ग्राहक के लिए जरुरी हो, शुरुवात में आप इस धंधे को छोटे स्तर पर करें, और जब अच्छी-खासी कमाई होने लगे तब अपने बिजनेस को बड़ा करें

अन्य पढ़ें

इसे भी पढ़ें 125+ Best : बिजनेस आइडिया की लिस्ट | Business Name Ideas List in hindi

इसे भी पढ़ें New Business idea: इस बिजनेस के माध्यम से साल के 25 लाख से 30 लाख रूपये आराम से कमाएं

इसे भी पढ़ें सितंबर 2022 Business: गांव में चलने वाला बिजनेस | Village Business ideas in hindi

इसे भी पढ़ें Painting Selling Business Idea: जानिए कैसे घर के एक कमरे से बिजनेस शुरू करके इस महिला ने कमाए 38 लाख रुपए?

इसे भी पढ़ें New Business Idea: इस बिजनेस में एक बार 40000 लगाकर हर माह 50000 कमाएं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारी मुनाफा देगा यह बिजनेस 

Other Important links

Join Business TelegramClick Here
Home PageClick Here
Business idea pageClick Here

Leave a Reply