ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज (हिंदी में) | Online Business ideas

You are currently viewing ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज (हिंदी में) | Online Business ideas

Online Business: ऑनलाइन बिजनेस आइडिया अपने आप में ऐसा शब्द, जो कहीं से भी काम शुरू करने, अपने इक्षा के अनुरूप कार्य करने व अपने काम में जितना चाहे उतना पैसा कमाने का बेस्ट तरीका है. कुछ समय पहले तक इस तरह के सवाल Online Business ideas इंटरनेट पर सर्च करने के बारे में हम मानवों ने सोचा ही नहीं था.

परन्तु पिछले कुछ 20 सालों से यह सवाल धीरे-धीरे उपजा, और हाल के 4, 6 सालों में तो यह Trending सवाल बन गया की Online Business ideas hindi में बताए, यह सवाल आज के Time पे करना बिल्कुल सहीं है. एक तरह से यह आपके भविष्य के लिए भी ठीक है, क्योंकि कहीं ना कहीं हम Online और Digital दुनिया प्रवेश कर रहे हैं. जहाँ लगभग हर काम, इंटरनेट ने आसान बना दिया है. कई सम्भव जैसे चीजों में सम्भव बना दिया है.

आज के Time पे ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) की कमी नहीं है और यह Online बाजार धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अगर आप Online Business ideas में इंट्रेस्टेड हैं, तब आपको इसे चुनने की जरुरत है, क्योंकि Online Business की भरमार है.

जहाँ Online Business के 20% फ्रॉड होने की सम्भावना है वहीँ 80% सफल और सहीं करियर बनाने की भी, हमने इस लेख में ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज को हिंदी में आपके लिए लिस्ट किया है. जहाँ से आप अपने पसंद के अनुसार बिजनेस को सलेक्स कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.

ऑनलाइन बिजनेस आइडिया क्या है – What is Online Business

जब हम Online Business Ideas को ढूंढ रहे हैं तब हमने ऑनलाइन बिजनेस आइडिया क्या है? इसकी परिभाषा, और वास्तविकता भी पता होना चाहिए, क्योंकि आज के Time पे तो यह बहुत ही सरल और सीधा शब्द है परन्तु कुछ सालों पहले तक लोग इसे जानते भी नहीं थे, ज्यादातर जगहों में आज भी ऑनलाइन बिजनेस और घर बैठे काम को सपना या धोखा माना जाता है.

ऑनलाइन व्यवसायों को इंटरनेट कनेक्शन के साथ दुनिया में कहीं से भी चलाया जा सकता है. आरंभ करने के लिए आपको बस एक कंप्यूटर और एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है. इन व्यवसायों को इंटरनेट कनेक्शन के साथ दुनिया में कहीं से भी चलाया जा सकता है. आपको बस एक इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर, या मोबाईल चाहिए, इनमें से कुछ व्यवसायों में अतिरिक्त टूल या संसाधनों की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन ज्यादातर ऑनलाइन बिजनेस बिना पैसे के शुरू किए जा सकते हैं.

ऑनलाइन बिजनेस के लिए आवश्यक सामान?

सामान तो एक माध्यम मात्र है. सबसे पहले आपका विजन, प्लान स्पष्ट होना चाहिए Online बिजनेस के लिए पहले एक प्लान होना चाहिए की मुझे इस फिल्ड में जाना है, इस तरह का कार्य करना है, इत्यादि. इस बिजनेस के लिए आवश्यक सामान इस प्रकार है –

  • लेपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • ऑनलाइन पता/ जैसे ईमेल आईडी
  • मोबाईल नंबर अपना और ग्राहक का
  • अन्य जरुरी डिटेल्स जो Online business के लिए अनिवार्य हो

भारत में Online Business की सुरुवात?

यकीनन अमेरिका जैसे देशों से थोड़ा बाद में पर साल 1999 में भारत ने भी ऑनलाइन कमाई/ बिजनेस की सुरुवात कर दी और इसकी सुरुवात Reditt.com से एक शॉपिंग के जरिये हुई. इसके कुछ समय बाद ही Indiatimes.com और बाजी डॉट काम जैसे वेबसाइट ने ऑनलाइन बिजनेस के जरिये कमाना शुरू किया.

ऑनलाइन बिजनेस के लाभ?

ऑनलाइन, इंटरनेट के मायाजाल के वजह से आप पूरी दुनिया से संपर्क बना सकते हैं. पूरी दुनिया में पहुंचने और अपने व्यवसाय को स्थापित करने का बेहतरीन माध्यम है. इससे आपके पास असीमित मात्रा में कस्टमर आयेंगें, नए-नए लोग (ग्राहक) जुड़ेंगे, कमाई का क्षेत्र बढ़ेगा, कहीं से भी और कभी भी बिजनेस को संचालित किया जा सकेगा, इत्यादि.

ऑनलाइन बिजनेस का भविष्य क्या है?

यह एक अहम् सवाल है क्योंकि लोग आज भी Online चलने वाले बहुत से बिजनेस को स्वीकार नहीं पाते की क्या इसमें सचमुच पैसे कमाए जा सकते हैं. पैसे कमाना तो ठीक, क्या इससे करियर भी बनाया जा सकता है. इत्यादि

जानकारियों का आभाव आपको इसे स्वीकारने के लिए चिंतित कर सकता है. परन्तु यह 100% सत्य है की अधिकतर मिलियन डॉलर की कम्पनियाँ online ही संचालित है. ऑनलाइन बिजनेस से ना केवल पैसे कमाए जा सकते हैं, बल्कि इतना कमाया जा सकता है जितना आपने सोचा नहीं होगा ऑनलाइन बिजनेस के भविष्य के बारे में किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है. यह तेजी से ग्रो कर रहा है और अभी तो बस शुरुवात है.

Online Business Ideas in Hindi

Online Business ideas in hindi

हमने बिजनेस आइडियाज के कुछ लिस्ट बनाये हैं जिनमे से ज्यादातर बिजनेस को आप low Investment में भी शुरू कर सकते हैं.

(1) ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस

डिजिटल मार्केटिंग ग्राहकों तक पहुंचने और उन्हें जोड़ने के लिए ऑनलाइन तरीकों का उपयोग करने की प्रक्रिया है. डिजिटल मार्केटिंग का लक्ष्य ग्राहकों के साथ संबंध बनाना है जिसके परिणामस्वरूप ब्रांड जागरूकता, बिक्री और अंततः बिजनेस व्यवसाय में वृद्धि होती है. डिजिटल मार्केटिंग कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन, डिजिटल होर्डिंग और अन्य डिजिटल मीडिया जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके उत्पादों या ब्रांडों का प्रचार करने से है.

जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म तेजी से मार्केटिंग योजनाओं और रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल होते गए, और जैसे-जैसे लोग दुकानों पर जाने के बजाय डिजिटल उपकरणों का तेजी से उपयोग करते गए, डिजिटल मार्केटिंग अभियान अधिक प्रचलित और कुशल हो गए हैं. डिजिटल मार्केटिंग मार्केटिंग का वह घटक है जो उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट और ऑनलाइन आधारित डिजिटल तकनीकों जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल मीडिया और प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है.

Digital marketing के अंतर्गत आने वाली चीजें जैसे –

  • Search Engine Optimization (SEO),
  • Search Engine Marketing (SEM),
  • Content Marketing,
  • Influencer Marketing,
  • Content Automation,
  • Campaign Marketing,
  • Data-Driven Marketing,
  • E-Commerce Marketing,
  • Social Media Marketing,
  • Social Media Optimization,
  • E-mail Direct Marketing,
  • display ads, e-books,

(2) ऑनलाइन फ्रीलांसिग बिजनेस

डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में शुरुआत करने के लिए फ्रीलांसिंग एक सही तरीका है. यह विभिन्न चीजों पर काम करते हुए वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है. और, चूंकि फ्रीलांसर कार्य में आप स्वयं अपने कार्य का मालिक होते हैं, इसलिए इसे घर से अपने हिसाब से Time मैनेज करके कर सकते हैं.

फ्रीलांसिंग का काम हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय हो गया है, क्योंकि अधिक से अधिक लोग पैसे कमाने के तरीकों की तलाश करते हैं जो पारंपरिक 9-5 नौकरी से बंधे नहीं हैं. फ्रीलांसिंग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सही तरीका है। यह कहीं से भी काम करने, अपने खुद के घंटे निर्धारित करने और स्वयं का मालिक बनने की स्वतंत्रता प्रदान करता है.

(3) ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing प्रोडक्ट का रिव्यू करने उसे बिकवाने और अपना व्यवसाय बनाने का एक शानदार तरीका है. अनेक एफिलियेट प्रोग्राम प्रोवाइडर कंपनी के साथ साझेदारी करके, आप बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं जो आपके ग्राहक, आपके लिंक के माध्यम से करते हैं. यह प्रोग्राम आपको बिना किसी निवेश के पैसा बनाने की अनुमति देता है

image 43

चूँकि Affiliate Marketing एक लगातार बढ़ता हुआ उद्योग है, इसलिए आपके लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं. एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल दुनिया में पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है. यह मार्केटिंग का एक तरीका है जिसमें उन कंपनियों के साथ काम करना शामिल है जो आपको अपने उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए भुगतान करती हैं.

(4) ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करें

ड्रॉपशिपिंग एक बिजनेस मॉडल है जिसमें ईकॉमर्स उद्यमी किसी भी इन्वेंट्री को ख़रीदे बिना उसे पैकेजिंग करके ग्राहक तक पहुंचाने का सेवा प्रदान कराता हैं. जब स्टोर के मालिक को ग्राहक से ऑर्डर मिलता है, तो वे बस आपूर्तिकर्ता से संपर्क करता हैं, फिर उस सामान की पैकेजिंग करके जिसे ड्राप शिपिंग कहते हैं.

(5) ऑनलाइन वेबसाइट निर्माण बिजनेस

आज लगभग सभी व्यवसाय में ऑनलाइन क्रियाएं शामिल हो चुकी है. ऐसे में उद्योगों के पास, चाहे वह कितना भी छोटा व्यवसाय हो या बड़ा, एक वेबसाइट जरूर होता है. परन्तु अभी भी अधिकतर छोटे व्यवसाय, साथ ही जो नए निर्मित हो रहे उन व्यवसायों के पास अपनी खुद की वेबसाइट नहीं है.

वेबसाइट निर्माण का बिजनेस एक best business है जिसे बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ लाखों चार्ज करके करती है. आप website design course, के माध्यम से चीजें सीख सकते हैं और स्वयं का Online Business Start कर सकते हैं.

(6) एप्लीकेशन/सॉफ्टवेर बनाने का बिजनेस

यह Business आज के time में अपने चरम पर है. मोबाईल एप्लिकेशन और सॉफ्टवेर निर्माण के बिजनेस में ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है. आज लगभग सभी लोगों के हाँथ में मोबाईल है. और उन मोबाइल्स में अनेक प्रकार के उपयोगी सॉफ्टवेयर जैसे Games, Resume Maker, Colling Apps इत्यादि, अगर आप इस फिल्ड में बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, java, C++, Coding, प्रोग्रामिंग इत्यादि आना चाहिए, इसे आप बड़ी आसानी से सीख सकते हैं.

(7) ऑनलाइन ट्रेडिंग का बिजनेस

पहले ज्यादातर लोगों को शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट के विषय में जानकारी नहीं थी, परन्तु आज Digital मिडिया के माध्यम से यह जानकारी लोगों तक आसानी से पहुँचती रहती है.

इन्ही जानकारियों के कारण आज लोगों ने Online फिल्ड में एक से बढ़कर एक बिजनेस स्थापित किये है. लोग घर बैठे अपने पसंद के कार्य कर पा रहे हैं. और यह सम्भव हुआ है. Online, Internet, सोशल मिडिया, Digital दुनिया के चलते, आप आज घर बैठे किसी भी कंपनी, स्टॉक, बॉन्ड, सोने चांदी इत्यादि में पैसे लगा सकते हैं. तथा इन चीजों की वेल्यू बढ़ने के साथ अपने पैसे की वेल्यू बढ़ा सकते हैं.

(8) अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर

अपने द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट को आज Online पूरी दुनिया में बेचना सम्भव हो चूका है. इसके उदाहरण सैकड़ों ऐसी ई कामर्स वेबसाइट है जो प्रोडक्ट बेचती है. जैसे – अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, ई-बे, स्नेपडील, मिशो इत्यादि. अगर आप खुद की कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते हैं तो ई कॉमर्स साइट बनाकर ऑनलाइन बिजनेस करें, इसे आप पूरी दुनिया में बेच सकते हैं.

(9) ब्लॉगिंग का बिजनेस

हाल के वर्षों में इंटरनेट पर जानकारियों को प्राप्त करने के लिए, ब्लॉगिंग एक तेजी से लोकप्रिय तरीका बन गया है. ब्लॉगर वे लोग हैं जो एक ऑनलाइन पत्रिका, या ब्लॉग में नियमित रूप से लिखते हैं, उन विषयों के बारे में जिनमे वे रुचि रखते हैं. ब्लॉग कुछ भी हो सकते हैं, राजनीति से लेकर दैनिक जीवन के अनुभवों तक व्यक्तिगत विचारों और भावनाओं तक. ब्लॉगिंग का उपयोग व्यवसायों द्वारा खुद को और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है, साथ ही व्यक्तियों द्वारा अपनी राय साझा करने के लिए भी ब्लॉग एक बेहतर माध्यम है. अपने लिखने की रूचि और जानकारियों के आदान प्रदान के लिए आप एक ब्लॉग बनाते हैं. उस ब्लॉग से मल्टीपल तरीके 21+ तरीके से पैसे कमाना सम्भव है. अतः यह बिजनेस अवश्य करें

(10) यूट्यूब वीडियो बनाने का बिजनेस

आज के टाइम पे सबसे ज्यादा क्रेज किसी चीज का है तो वह है Youtube का, यूट्यूब एक बढ़िया प्लेटफार्म है जहाँ वीडियो बनाने और पैसे कमाने के लिए किसी प्रकार की स्पेशल क्वालिफिकेशन, पढाई लिखाई की आवश्यकता नहीं होती, अगर आपमें किसी भी प्रकार की कला है जिसे Videos के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. तब आप इस बिजनेस से लाखों में कमाई करने वाले हैं.

Other Online Business ideas in hindi

  • ऑनलाइन कोचिंग क्लास बिजनेस
  • ऑनलाइन कंसल्टेंसी बिजनेस
  • शोसियल मिडिया मार्केटिंग बिजनेस
  • फोटो सेलिंग बिजनेस
  • ऑनलाइन डोमिन रिसेलिंग बिजनेस
  • ऑनलाइन सर्वे का बिजनेस
  • ग्राफिक्स डिजाइन का बिजनेस
  • कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
  • etc

पढ़ें – 125 से भी अधिक बिजनेस आइडियाज

Leave a Reply