प्रोजेक्ट की परिभाषा और तत्व

You are currently viewing प्रोजेक्ट की परिभाषा और तत्व

Project Definition in Hindi : एक ऐसे कार्य को प्रोजेक्ट कहते हैं जिसका एक परिभाषित प्रारम्भ व अंत हो तथा जिसमे अन्तः संबंधित तथा अन्तः अवलम्बित गतिविधियों में एक या अनेक संसाधनों पर धन व्यय करने की आवश्यकता हो.

प्रोजेक्ट की परिभाषा – Project Definition In Hindi

प्रोजेक्ट में कार्यक्रम, उत्पादन, अनुसन्धान कार्य, निरीक्षण कार्य, डिजाइन निर्माण आदि गतिविधियों या क्रियाओं (Activities) को शम्मिलित किया जाता है. प्रोजेक्ट में प्रायः बड़े कार्यों को संपन्न किया जाता है. इनके कार्यों में बहुत विविधता और जटिलता होती है. इसमें बहुत अधिक समय, धन एवं अन्य साधनों की आवश्यकता होती है.

image 28

प्रोजेक्ट में बड़े कारखानों का निर्माण घांटी योजना का निर्माण जहाजों का निर्माण आदि कार्यों को शामिल किया जाता है.

प्रोजेक्ट के तत्व – Project Elements in Hindi

प्रोजेक्ट में विभिन्न तत्व इस प्रकार हैं –

संक्रियाएं (Operations)

इन्हे एक निर्धारित क्रम के अनुसार संपन्न किया जाता है. हर कार्य के लिए अलग संक्रिया निर्धारित कर ली जाती है.

संसाधन (Resources)

यह इस प्रकार हैं –

  • मानवशक्ति
  • सामग्री
  • मशीने
  • घन
  • समय

दशाएं (Conditions)

जिन दशाओं में प्रोजेक्ट को संपन्न करना होता है. प्रोजेक्ट पर उसका काफी प्रभाव होता है.

अन्य पढ़ें –

इन्हे भी पढ़ें


आखिर में

हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…प्रोजेक्ट की परिभाषा और तत्व (Project Definition in Hindi) पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.

अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.

Leave a Reply