प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है? लक्ष्य, प्रावधान, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता

You are currently viewing प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है? लक्ष्य, प्रावधान, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता

Pradhan mantri ujjwala yojana (pmuy) | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कितने रूपये का प्रावधान है | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता क्या है, आवश्यक डाक्यूमेंट क्या क्या है

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन परिवारों को स्वस्छ ईंधन (LPG) उपलब्ध कराने हेतु, स्वस्छ ईंधन, बेहतर जीवन के टैगलाइन के साथ प्रधानमंत्री ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में “प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan mantri ujjwala yojana (pmuy)” की सुरुवात की

इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार की महिलाओं को 5 करोड़ नए LPG कनेक्शन प्रदान करने के लिए आगामी तीन वर्षों 2016-2019 हेतु 8000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.

इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को प्रत्येक LPG कनेक्शन पर 1600 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है अप्रैल 2018 में इस योजना का विस्तार कर इसमें सात और श्रेणियाँ (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीएम ए वाई, ए. ए वाई, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चायबगान, बनवासी, द्वीप समूह) की महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया है.

साथ ही इस योजना के लक्ष्य को संसोधित कर 8 करोड़ LPG कनेक्शन कर दिया गया, बजट 2021-22 में इस योजना में 1 करोड़ और लाभार्थी को शामिल किया गया, इन 1 करोड़ अतरिक्त पी. एम. यु. वाई कनेक्शन (उज्ज्वला 2.0 के तहत) जो 10 अगस्त 2021 को महोबा उत्तरप्रदेश से प्रारम्भ हुआ था का उद्देश्य कम आय वाले उन परिवारों को जमा मुक्त LPG कनेक्शन प्रदान करना है, जिन्हे pmuy पहले चरण के तहत शामिल नहीं किया जा सका

उज्ज्वला 2.0 के तहत लाभार्थी को जमा मुक्त LPG कनेक्शन के साथ पहला रिफिल और हाट प्लेट निशुल्क प्रदान किया जायेगा, इसमें राशनकार्ड या निवास प्रमाण पत्र जमा करने की जरुरत नहीं होगी ‘पारिवारिक घोषणा’ तथा निवास प्रमाण पत्र दोनों के लिए स्वयं द्वारा एक घोषणा पर्याप्त होगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कितने रु. का प्रावधान रखा गया है?

इस योजना के अंतर्गत 8000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सुभारंभ कब हुआ?

1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में

Leave a Reply