संसाधन किसे कहते हैं क्लास 10th?

You are currently viewing संसाधन किसे कहते हैं क्लास 10th?

संसाधन : प्रकृति में उपस्थित हर वह चीज जिसे हम उपयोग करते हैं संसाधन है या संसाधन कहलाता है. जैसे पेड़, पानी, बिजली, कुर्सी, मोबाईल, बर्तन, कपडे इत्यादि प्रत्येक वह चीज जिसका हम उपयोग करते हैं. अपितु मानव भी स्वयं एक संसाधन है.

संसाधन कक्षा 10 की परिभाषा क्या है?

पर्यावरण में उपस्थित हर एक वस्तु संसाधन है जैसे हम देख सकते हैं. जिसका उपयोग करते हैं.

संसाधन कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्यतः संसाधन को दो भागों में बाटा गया है. प्राकृतिक संसाधन एवं मानव निर्मित संसाधन,

संसाधन क्या है इसका क्या महत्व है?

जिन चीजों से हमारी जरुरत पूरी होती है वे सभी संसाधन हैं. इसका महत्व बीस इतना है की बिना संसाधन के जीवन की कल्पना नहीं हो सकती

यह पढ़ें – संसाधन को विस्तार से पढ़ें

Leave a Reply