PAHAL Yojana : पहल योजना के सन्दर्भ में

You are currently viewing PAHAL Yojana : पहल योजना के सन्दर्भ में

PAHAL Yojana : पहल (PAHAL) योजना के अंतर्गत LPG अनुदान का हस्तांतरण प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में किया जाता है.

पहल PAHAL योजना के प्रथम चरण का सुभारम्भ 15 नवंबर 2014 को 54 जनपदों में किया गया था जबकि 1 जनवरी 2015 को यह योजना देश के सभी जनपदों में विस्तारित की गई

इस योजना के अंतर्गत अनुदान का हस्तांतरण जैम (JAM – जनधन, मोबाईल और आधार) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में सीधे जमा कराया जाता है. जिससे हेरा फेरी की गुंजाइस कम हो जाती है.

यह पढ़ें

Leave a Reply