Amazing facts : संसार अजीबो-गरीबों तथ्यों से भरा पड़ा है. दुनिया के सात अजूबों को तो लगभग सभी जानते हैं. बावजूद इसके हर क्षेत्र में ऐसे अजूबे होते रहते हैं जिनपर विश्वास कर पाना आसान नहीं है.
आज के इस लेख में हम ऐसे ही – मजेदार आश्चर्यजनक तथ्य (Amazing facts) को जानेंगे – जिन पर विश्वास कर पाना यकीनन मुश्किल है. परन्तु बताये गए तथ्य 100% सत्य है –
आश्चर्यजनक तथ्य
भारत से संबंधित आश्चर्यजनक तथ्य – amazing facts about india
1# भारत के पूरी जगन्नाथ मंदिर में रोजाना इतनी मात्रा में प्रसाद बनता है कि इसके लिए 500 रसोइयों और 300 सहयोगियों की आवश्यकता पड़ती है.
2# भारत में छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले में सन 1984 से तपस्या में बैठे बाबा सत्यनारायण आज भी एक ही स्थान पर बैठकर अपनी तपस्या में लीन हैं.
3# भारत के मैनपाट में पानी का बहाव उल्टी दिशा में होता है अर्थात जल प्रवाह ढलान से चढ़ाई की ओर होता है. जो दुनिया के आठवें अजूबा से कम नहीं है.
4# शून्य का अविष्कार आर्यभट्ट द्वारा किया गया था जो कि एक भारतीय थे.
5# सतरंज का अविष्कार भी भारत में ही हुआ था.
6# दुनिया भर में 22 हजार टन पुदीने की तेल का उत्पादन होता है. जिनमे से 19 हजार टन पुदीने की तेल की आपूर्ति केवल भारत करता है.
7# पूरी दुनिया में प्रचलित योगकला का जन्म भी भारत में हुआ था.
8# भारत को विश्व में सर्वाधिक डाकघरों वाला देश होने का गौरव प्राप्त है.
9# अमेरिका में रहने वाले 38% डॉक्टर भारतीय हैं.
10# माइक्रोसॉफ्ट जो की एक विदेशी कम्पनी है इसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों का 34% भारतीय है. इसके साथ ही IBM में 28% भारतीय INTEL में 17% भारतीय कार्यरत हैं.
11# पाई का अविष्कार भारत में ही हुआ था.
12# खगोलशास्त्र के आने से कई सौ साल पहले ही भास्कराचार्य ने धरती द्वारा सूर्य के चक्कर लगाने में लगने वाले समय का अनुमान लगाया था जो बिल्कुल सहीं था.
13# दुनिया के 90% कम्प्यूटरों में उपयोग किया जाने वाला pentium चीप का निर्माण विनोद धाम ने किया था जो कि एक भारतीय हैं.
14# अमेरिका में कार्यरत 12% वैज्ञानिक और नाशा में कार्यरत 36% वैज्ञानिक भारतीय हैं.
15# इस्लाम भारत के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है. केवल भारत में ही 3 लाख से अधिक मस्जिद है.
16# भारत में लगभग 1600 भाषाएँ हैं जिनमे से 122 भाषाओँ को प्रमुख भाषा का दर्जा प्राप्त है.
17# दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र तथा दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत का ही है.
18# दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के अहमदाबाद में हैं.
19# दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस डल-झील जम्मूकश्मीर भारत में है.
20 # दसमलव का अविष्कार भारत में ही हुआ है, साप सीधी का भी अविष्कार यही हुआ है.
21# चन्द्रमा पर पानी की खोज सर्वप्रथम भारत ने ही किया था.
22# पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर यान भेजने वाला प्रथम देश भारत है.
23# दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के गुजरात में स्थित है.
24# केले का सर्वाधिक उत्पादन भारत में होता है.
25# भारतीय आर्मी के एक सैनिक बाबा हरभजन सिंह मरने के बाद भी लगातार देश की रक्षा कर रहे हैं.
26# भारत की सबसे पहली since fixen movie कागो है जो 1952 में रिलीज की गई यह अंग्रेजी और तमिल भाषा में बनी फिल्म थी.
27# बुलंद शहर भारत में 24 मार्च 2016 को 85 वर्ष के श्रीनिवास की मृत्यु हो गई, परन्तु वे अंतिम संस्कार के समय जीवित हो उठे यह एक बहुत ही बड़ा आश्चर्य था – इसे वीडियो के माध्यम से जानें –
28# शक्कर का सर्वप्रथम निर्माण भारत में ही हुआ है.
29# विश्वभर में सर्वाधिक अंग्रेजी भारत में बोली जाती है.
30# भारत की बॉलीवुड विश्व की सबसे बड़ी फिल्म इंड्रस्ट्री है.
दुबई से संबंधित रोचक तथ्य – Interesting facts about Dubai in hindi
31# दुबई में किसी भी प्रकार का एड्रेस कोड और पिन कोड नहीं है. सहीं पते पर पहुंचने के लिए आपको वहां के आस-पास स्थित होटलों और बिल्डिंगों का नाम पता होना आवश्यक है.
32# दुबई में क्राइम रेट का ग्राफ बिल्कुल शून्य है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ का कानून बहुत ही सख्त है. दुबई में चोरी जैसे क्राइम के लिए हाँथ काट दिया जाता है.
33# दुबई में अनेकों ऐसे ATM मौजूद हैं, जिनसे सोने के सिक्के निकालें जा सकते हैं.
34# जिस प्रकार भारत के लोगों में कुत्ता पालने का शौंक होता है ठीक उसी प्रकार दुबई में शेर और चिता पालने का शौंक वहां के लोगों में होता है.
35# दुनिया की सबसे ऊँची टावर बुर्ज खलीफा जो कि दुबई में है इसके नाम 6 विश्व रिकार्ड दर्ज है.
36# बुर्ज खलीफा की उचाई 2716. 5 फ़ीट है. बुर्ज खलीफा ईमारत में कुल 163 मंजिल, 58 लिफ्ट, 2957 पार्किंग स्पेस, 304 होटल और 900 अपार्टमेंट है.
37# बुर्ज खलीफा के निर्माण में लगभग 1,12,70,04,75,000 रूपये का खर्च आया था.
38# बुर्ज खलीफा के निर्माण का प्रस्ताव 2003 में हुआ 2004 तक इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया तथा 2010 तक इसका निर्माण कार्य पूरा भी हो गया
39# बुर्ज खलीफा टावर में एक साथ 33 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था है. इसकी ऊपरी चोटी से पडोसी देश दिखाई पड़ता है.
अन्य बेहतरीन रोचकतथ्य – Other great interesting facts in hindi
40# इजराइल एक मात्र ऐसा देश है जहाँ की महिलाओं को अनिवार्य रूप से सैन्य सेवा में भाग लेना पड़ता है.
41# इजराइल में महिलाओं और पुरुषों को सामान अधिकार प्राप्त है.
42# चाइना एक ऐसा देश है जहाँ कुत्ते और बिल्लियों को सर्वाधिक मात्रा में खाया जाता है.
43# चाइना के कानून के अनुसार पैसे देकर किसी भी व्यक्ति को अपनी जगह जेल भेजा जा सकता है.
44# चाइना में फेसबुक और ट्वीटर 2009 से पूरी तरह बंद है.
45# पृथ्वी का सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण चाइना में होता है.
46# jerome kerviel बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमता है, बावजूद इसके वह दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति है. क्योंकि वह बैंक द्वारा अरबों रूपये का कर्जदार है.
47# दक्षिण आफ्रिका की fundudzi झील, मौत की झील के नाम से मशहूर है क्योंकि इस झील का पानी पिने के पश्चात कोई भी व्यक्ति जिन्दा नहीं रहा, इस झील के रहस्य को वैज्ञानिकों द्वारा भी पता नहीं लगाया जा सका.
48# जापान में किसी व्यक्ति के मृत्यु होने पर पैसे देकर शोक में रोके वाले पेशेवर व्यक्तियों को बुलाया जाता है.
49# रूस में एक ही समय में तीन सूर्य उगता हुआ दिखाई देता है. ऐसा रिफ्लेक्शन के कारण होता है.
50# अगर अपने सपने और लक्ष्य को हर किसी को बताया जाये तो उसके पुरे होने की सम्भावना केवल 0.9% ही रह जाती है.
आखिर में
आशा है आपको हमारा यह लेख – बेस्ट आश्चर्यजनक रोचक तथ्य (amazing facts in hindi) पसंद आये, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ shear करें,
लगातार नए-नए जानकारियों को अपने मोबाईल पर फ्री में प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और gmail को join करें,
किसी प्रकार की सलाह व प्रतिक्रिया देनी हो तो comment box का उपयोग करें – धन्यवाद.
इसे भी पढ़ें