YouTube प्लेयर फॉर एजुकेशन: एंगेजिंग एंड इंटरएक्टिव लर्निंग के लिए नई सुविधाएँ — YouTube ने प्लेयर फॉर एजुकेशन की शुरुआत की घोषणा की है, यह education के लिए यूट्यूब का बेहतर बेहतर प्लेटफार्म हो सकता है.
students की पढाई को आकर्षक बनाने के लिए YouTube Player for Education को डिज़ाइन किया जा रहा है, इससे डेस्कटॉप से लेकर मोबाइल फोन तक सभी उपकरणों पर इंटरैक्टिव सीखने के अनुभव उपलब्ध हैं.
YouTube Player for Education क्या है?
फ़िलहाल इसकी घोषणा की गयी है जो आने वाले एक साल के अंदर लागु कर दिया जायेगा YouTube Player for Education एक ऐसा माध्यम है जिससे बिना किसी विज्ञापन लगातार online क्लास के माध्यम से education लिया जा सकता है.
हालांकि YouTube Player for Education का इस्तेमाल करने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, इस तरह से कह सकते हैं की यह पूरी तरह फ्री नहीं होगा, यह education की दिशा में किया गया Google कंपनी का YouTube के माध्यम से किया जा रहा नया प्रयास है.
इस कम्पनियों के साथ मिलकर काम करेगा यूट्यूब
YouTube ने कहा है की YouTube Player for Education को शुरू करने के लिए उसने अमेरिका में स्थापित edtech कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी, जिसमें EDpuzzle, Purdue University और Purdue Global शामिल हैं.
YouTube प्लेयर फॉर एजुकेशन Google क्लासरूम में मौजूदा YouTube एम्बेडेड प्लेयर को और भी बेहतर YouTube अनुभव के लिए बेहतर बनाएगा
YouTube विज्ञापन मुक्त शिक्षा का प्रयास
यूट्यूब में किसी भी प्रकार का वीडियों देखते हुए हमें विज्ञापनों को अवश्य देखना पड़ता है परन्तु YouTube प्लेयर फॉर एजुकेशन के माध्यम से बिना विज्ञापनों का वीडियों प्रदान करना चाहता है, वह इससे कमाई के लिए पेड प्लान का उपयोग करेगा, यह एक तरह का ऑनलाइन कॉर्स के सामान होगा
कब तक आएगा YouTube Player for Education सर्विस
फिलहाल के लिए घोषणा की गयी है इसे आने वाले एक सालों के अंदर शुरू कर दिया जायेगा
अन्य पढ़ें