मानव द्वारा सर्वप्रथम कौन सा अनाज उगाया गया?

You are currently viewing मानव द्वारा सर्वप्रथम कौन सा अनाज उगाया गया?

आधुनिक मानव समाज द्वारा मुख्य रूप से 8 खाद्य अनाजों का उपयोग किया जाता है.

  • जौ
  • गेहूं
  • चावल
  • मक्का
  • बाजरा
  • सोरघम
  • राई
  • जई

अनाजों के पौधे विभिन्न क्षेत्रों में जंगली घांस के रूप में विद्यमान थे जिन्हे बीजों के रूप में मानव ने उगाया, अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग समय पर.

वैश्विक दृष्टि से देखा जाये तो सर्वप्रथम जौ (Barley) 8000 ई.पु. में निकल पूर्व (Near East – भूमध्य सागर एवं ईरान के मध्य स्थित पश्चिमी एशिया के देश) में मानव द्वारा उगाया गया था.

बाद में लगभग इन्ही क्षेत्रों में 8000 ई.पू. के आस-पास ही गेंहू (Wheat) मानव द्वारा उगाया जाने लगा

अतः मानव द्वारा प्रयुक्त पहला अनाज जौ था.

आखिर में

हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…मानव द्वारा सर्वप्रथम कौन सा अनाज उगाया गया? पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.

अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.

Leave a Reply