इन्वेस्टमेंट क्या है? यह क्यों जरुरी है, जाने इन्वेस्टमेंट की पूरी जानकारी

You are currently viewing इन्वेस्टमेंट क्या है? यह क्यों जरुरी है, जाने इन्वेस्टमेंट की पूरी जानकारी

Investment in hindi : क्या आपको पता है, एक आकड़ें के अनुसार भारत में केवल 4% लोग ही निवेश (investment) करते हैं, बाकीं ज्यादातर लोग बचत (saving) करना पसंद करते हैं। परन्तु यह अमेरिका जैसे देशों में जस्ट उल्टा है, वहां निवेश (investment) करने वाले लोगों की संख्या 50% से भी ऊपर है।

भारत में निवेशकों के कमी के अनेक कारण है जिनमे से प्रमुख कारण है…. निवेश (investment) का सहीं ज्ञान ना होना, investment को फ्रॉड या जुए के रूप में समझना, पैसों की कमी etc.

इस लेख इन्वेस्टमेंट क्या है (what is investment in hindi) में हम आपको निवेश संबंधित basic जानकारियों को अत्यंत सरल शब्दों में बताएँगे, सो यह लेख पूरा पढ़ें –

इन्वेस्टमेंट, शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड इत्यादि की जानकारी पाएं – MoneyTime.co.in पर

इन्वेस्टमेंट या निवेश क्या है – what is investment in hindi

निवेश को अंग्रेजी में investment (इन्वेस्टमेंट) कहा जाता है

निवेश क्या है ….बिल्कुल सरल शब्दों में कहूं तो – अपने पैसों को पैसा बनाने के लिए काम पे लगाना निवेश (investment) कहलाता है।

इन्वेस्टमेंट को और कई तरीकों से परिभाषित किया जा जैसे – अपने पैसों को ऐसी जगह लगाना, जो आने वाले समय में आपको ज्यादा पैसे बना के दे सके निवेश (investment in hindi) कहलाता है।

निवेश वह है जो आपको समय के मूल्य प्रदान करता है उदहारण के लिए आपने घर खरीदने पर investment किया, जिसे किराये पर देकर आप हर महीने पैसे कमा सकते हैं, तो वह आपका investment है। वही आपने महगें मोबाईल ख़रीदे, वक्त के साथ जिसका मूल्य केवल घटेगा तब वह investment नहीं है।

निवेश वह है जिसके माध्यम से आप जिस गति से महगाई बढ़ी है उस गति से अपने पैसों की वेल्यू को बढ़ाते हैं।

इन्वेस्टमेंट क्यों किया जाता है – Why Investing in hindi

investment

इन्वेस्टमेंट किये जाने के कई कारण है, परन्तु अमीर होना और पैसों से अत्यधिक पैसे बनाना को हम इसका प्रमुख कारण मान सकते हैं।

एक नजरिये से देखा जाये तो investment इसलिए भी जरुरी है …मान लीजिये आज आपके पास 500 रूपये हैं। और किसी वस्तु की कीमत भी 500 रूपये है, तब आप उस वस्तु को आसानी से खरीद सकते हैं।

अब जब एक साल बाद उस वस्तु की मूल्य 500 से बढ़कर 600 हो गयी है। और आप के पास अभी भी 500 है तब उस वस्तु को खरीदने के लिए 100 रूपये कहीं और से लेने होंगे। इस हिसाब से देखा जाये तो एक ही वस्तु को खरीदने के लिए आपको अलग-अलग मूल्य चुकाने पड़ रहे हैं। परन्तु जब आप अपने 500 रूपये को कही investment करते हैं और एक साल बाद आपको उस 500 रूपये के बदले 1000 रूपये प्राप्त होते हैं।

तब आपने अपने 500 को दुगना कर लिया है और महगाई से कई कदम आगे है…देखा जाए तो यही अमीर बनने की प्रक्रिया है। आप जितने भी अरबपति इन्वेस्टर्स को देख लो उन्होंने अपने पैसों को पैसे कमाने के काम पे लगाया और अमीर से और अमीर होते हैं, हलाकि सुरुवात में वे भी सामान्य या गरीब ही थे परन्तु उन्होंने खुद को काम पे लगाने के बजाय पहले पैसे बचाये और फिर उसी पैसे को अपने काम पे लगाया।

बचत (saving) में आपका पैसा महगाई के साथ नहीं बढ़ता, जितना आप बचत करते हैं उतना ही आपके पास बचा रहता है। हाँ बैंकों के सेविंग अकाउंट में पैसे रखने पर 2 से 4 प्रतिशत का मुनाफा होता है परन्तु आने वाले समय व महगाई के हिसाब से इसका कोई मोल नहीं है, इससे केवल बैंक ही पैसे बनाता है, आप नहीं। आप जानते होंगे कि बैंक आपके पैसों को अलग-अलग जगह निवेश (investment) करती है और अच्छे रिटर्न के साथ कमाई करती है। बदले में आपको कुछ प्रतिशत की ब्याज दर दे देती है, जिसका मूल्य समय के साथ कुछ भी नहीं है।

इस प्रकार कह सकते हैं कि महगाई को अपने अनुकूल करने व महगाई के साथ-साथ अपने पैसे की भी वेल्यू बढ़ाने के लिए निवेश (investment in hindi) जरुरी है।

निवेश (investment) इसलिए जरुरी है –

  • आप हर हमेसा काम नहीं कर सकते इसलिए अपने पैसों को काम पे लगाए
  • अपने पैसों की जरुरत को पूरा करने के लिए
  • अपने बच्चों परिवार वालों के सिक्योर लाइफ के लिए
  • अमीर बनने व पूंजी कमाने के लिए
  • अपने सौक पुरे करने के लिए – अपनी मन पसंद जिंदगी जीने के लिए
  • इत्यादि।

इन्वेस्टमेंट किस प्रकार कार्य करता है – How does investment work

investment work

इसे आप कम समय में अधिक पैसे कमाने के तौर पर देख सकते हैं। हम अपने दैनिक जीवन में कड़ी मेहनत करते हैं और पैसे कमाते है, हम अपने मेहनत करने की क्षमता को दुगना करते हैं व अपने सैलेरी में थोड़ी वृद्धि करने में कामयाब हो जाते हैं। फिर पैसे कमाने के बाद उसे खर्च करते हैं…. इन सब बातों से यह पता चलता है की हम पैसों के लिए काम करते हैं, पैसे हमारे लिए नहीं।

परन्तु investment में आप पैसे के लिए कार्य नहीं करते बल्कि पैसा आपके लिए कार्य करता है। कोई व्यक्ति अपने इसी सोच के वजह से बनता है – वह सुरुवात में investment करता है फिर उस investment से मिले profit को investment करता है. इसी तरह वह हर बार अपने लाभ (profit) का निवेश (investment in hindi) करते जाता है और अमीर से बड़ा अमीर, बहुत बड़ा अमीर बनते जाता है।

निवेश (investment) अनेक तरह से किया जा सकता है परन्तु सभी तरीके इन चार सिद्धांतों पर काम करती है –

  • आपके निवेश का वेल्यू बढ़ने के रूप में
  • प्रतिशतता मिलने के रूप में
  • कम्पनियों के हिस्सेदारी के रूप में
  • किराये के रूप में – रियल स्टेट

इन्वेस्टमेंट या निवेश के प्रकार – investment types in hindi

निवेश को दो प्रकार से बाट सकते हैं –

  • समय के आधार पर निवेश
  • जोखिम के आधार पर निवेश

समय के आधार पर निवेश – investment over time

समय के आधार पर भी investment को तीन क्रम में बाट सकते हैं

  • कम समय के लिए निवेश करना
  • मध्यम समय के लिए निवेश करना
  • लंम्बे समय के लिए निवेश करना

कम समय के लिए निवेश : इसमें एक साल या उससे कम समय के लिए निवेश (investment) किया जाता है। इसके उदाहरण है –

  • सोना व चांदी में निवेश करना
  • फिक्स डिपाजिट में निवेश करना
  • शेयर मार्केट में निवेश करना
  • सीजनल उत्पादों में investment करना
  • etc.

मध्यम समय के लिए निवेश : इसके अंतर्गत निवेश की सीमा 5 वर्ष से कम समय के लिए होती है, उदाहरण है –

  • म्युचुअल फंड पर investment करना
  • रियल स्टेट पर investment करना
  • स्टॉक और बॉन्ड पर निवेश करना
  • सोना और चांदी पर निवेश
  • फिक्स डिपॉजिट पर investment
  • शेयर मार्केट पर investment
  • etc.

लम्बे समय के लिए investment करें : इसके अंतर्गत आप 5 साल से अधिक समय के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

  • रियल स्टेट निवेश
  • सोना व चांदी निवेश
  • स्टॉक और बॉन्ड निवेश
  • फिक्स डिपॉजिट निवेश
  • शेयर मार्केट निवेश
  • म्युचुअल फंड निवेश
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड

जोखिम के आधार पर निवेश – risk based investment in hindi

जोखिम के अनुसार निवेश को 2 भागों में बाटा जा सकता है –

  • सुरक्षित निवेश
  • असुरिक्षत निवेश

सुरक्षित निवेश : इस प्रकार का निवेश (investment) में आपके पूंजी के साथ-साथ रिटर्न प्राप्ति की भी गारंटी भी होती है।

  • रियल स्टेट पर निवेश करें
  • फिक्स डिपाजिट पर निवेश करें
  • सोना एवं चांदी पर निवेश करें
  • पब्लिक प्रोपिडेन्ट फंड पर निवेश
  • राष्ट्रीय बचत-पत्र पर निवेश
  • etc.

निवेश से लाभ – profit from investment in hindi

  • निवेश (investment) आपकी आमदनी का स्त्रोत बन सकता है।
  • निवेश के माध्यम से आप पूंजी बना सकते है, अमीर बन सकते हैं।
  • आपको जीवन भर काम करने की जरुरत नहीं है, काम के जल्दी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
  • पैसों के मामले वे स्वत्रंत हो जाते हैं, किसी प्रकार की चिंता नहीं
  • लगातार बढ़ती महगाई में अपने पैसे की मूल्य बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट जरुरी है
  • इन्वेस्टमेंट से आप पैसों से पैसा कमा सकते हैं अर्थात चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में कमाई।
  • देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग करते हैं – indirectly
  • etc.

निवेश से हानि – loss from investment

  • कई प्रकार के निवेश में रिटर्न की गारंटी नहीं होती।

निवेश संबंधित जरुरी जानकारियां – Important investment information

  • निवेश करने से पहले आप जिस क्षेत्र में निवेश कर रहे है उसका सम्पूर्ण ज्ञान लीजिये गहराई से अध्ययन कीजिये -ज्यादातर लोग इसी वजह से अपने पैसे गवां बैठते हैं क्योंकि वे जानकारियां प्राप्त नहीं करते।
  • सलाह लेना, टी वी, न्यूज़ के माध्यम से टिप्स लेना अच्छी बात है परन्तु केवल किसी के सलाह मे investment ना करें, अपनी अच्छी समझ और सूझबूझ से काम करें।
  • बहुत ज्यादा धैर्य रखें।
  • सुरुवात में बहुत बड़ी रकम का निवेश ना करें।
  • अपने बचाये हुए एक्स्ट्रा इनकम को निवेश करें, ना की उधार लेकर।
  • investment अर्थात जोखिम – जितना अधिक जोखिम होगा उतना high return होगा उदाहारण के लिए -स्टॉक मार्केट। जितना कम जोखिम होगा उतना कम लाभ होगा, उदाहरण -फिक्स डिपॉजिट।

Investment या Stock market Trading के लिए बेस्ट Demat Account

Stock Market में Trading के लिए Demat account होना आवश्यक है तभी आप स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं. यहा Demat account opening के लिए मै दो बेस्ट Account providers के बारे में बताऊंगा साथ ही यह भी की आखिर यह Demat Account providers बेस्ट क्यों है?

  • Groww – लाइफ टाइम फ्री है (सालाना मेंटनेस चार्ज नहीं)
  • Angel broking – भारत का सबसे पुराना ब्रोकर

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको तुरंत ही डीमेट अकाउंट खुलवा लेना चाहिए जो पूरी तरह Free है. बिना किसी चार्ज के Demat account open किया जा सकता है साथ ही आप Groww app से अपना Demat account open करते हैं तो आपको 100 से लेकर 200 रूपये तक का अमाउंट दिया जायेगा जिसे आप तुरंत ही अपने Bank account पर ट्रांसफर कर सकते हैं या अपना पहला trading शुरू कर सकते हैं.

अगर आप सालाना मेंटनेस चार्ज जो 500 से लेकर 900 तक होता है (अलग-अलग ब्रोकरेज पर अलग-अलग) नहीं देना चाहते तब ऊपर दिए गए लिंक से ग्रो एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं जो बेहद ही आसान है.

इसके अलावा आप भारत के सबसे पुराना अकाउंट प्रोवाइडर Angel Broking से भी अपना डीमेट अकाउंट open कर सकते हैं.

निवेश (investment) सलाह : आप पैसों से पैसा तभी बना सकते हैं, जब आपके पास इसकी बहुत अच्छी जानकारी हो.. अगर आप investment में रूचि रखते हैं तब आपको यह book – रिच डैड पुअर डैड (हिंदी में) जरूर पढ़नी चाहिए जो निवेश (investment in hindi) पर आधारित दुनिया की बेस्ट selling book है जिसे 95% लोगों ने पसंद किया है।

FAQ

इन्वेस्टमेंट मतलब क्या होता है?

इन्वेस्टमेंट अर्थात निवेश का मतलब होगा है वक्त के साथ अपने पूंजी की कीमत या वेल्यू बढ़ाना।

निवेश के लाभ क्या है?

निवेश (investment) के अनेक लाभ है इसमें से प्रमुख है निवेश के माध्यम से अपनी संपत्ति बढ़ाना, अमीर बनना।

सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है?

सोने और चांदी में निवेश को सबसे अच्छा निवेश माना जाता है, इसका कारण यह है कि वक्त के साथ इसका वेल्यू कभी कम नहीं होता, इसमें आपको कभी नुकसान उठाना नहीं पड़ता है। सुरुवात से ही सोने व चांदी को एक बेहतर investment माना जाता आ रहा है।

निवेश का सबसे अच्छा साधन क्या है?

निवेश का सबसे अच्छा साधन फिक्स डिपॉजिट को माना जाता है। हलाकि इसमें रिटर्न या मुनाफा कम है पर यह बिल्कुल जोखिम रहित है।

दुनिया के महान निवेशक (investor) कौन है?

दुनिया के महान इन्वेस्टर वारेन बफेट को माना जाता है। इसके साथ ही वे दुनिया के महान दानी में भी शामिल है उन्होंने अपनी संपत्ति का 30.7 अरब अमेरिकी डॉलर बिल गेट्स के फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को दान कर दिए, इसके अलावा वारेन बफेट के दान के अनेक किस्से मशहूर है उन्होंने अपने संपत्ति का लगभग 80% हिस्सा दान कर दिया।

अंतिम शब्द

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख निवेश क्या है या इन्वेस्टमेंट क्या है (what is investment in hindi) पसंद आया होगा, हम बेहतर रिसर्च और क्वालिटी के आधार पर नए-नए लेख लाते रहेंगे, जो आपके लिए 100% काम का साबित हो, इसके लिए हमें आपकी मदद की जरुरत है.

आप हमें टेलीग्राम में join करके या gmail सब्स्क्रिप्सन प्राप्त करके हमारा सहयोग कर सकते हैं। ताकि हमारे नए लेख आप तक पहुंच पाए और हमारा लिखना साकार हो जाये…… बांकी आपको किसी प्रकार की शिकायत, सलाह व सुझाव देनी हो तो आप comment box का उपयोग अवश्य करें – धन्यवाद,

अन्य पढ़ें

This Post Has 3 Comments

  1. Dhirendra Kumar

    The information you are providing is very helpful for me and other curious readers also. I am a new blogger in this huge world. I love to read articles.
    Thank You.

  2. satyajeet singh

    धीरेंद्र जी आपका आभार, हमें उम्मीद है की आप अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों का जीवन सरल बनाने में कामयाब होगें, हम आपके लिए एक अच्छी ब्लॉग्गिंग life की कामना करते हैं (जैसा की आपने कहा यह आपका शुरुवात है) – धन्यवाद

Leave a Reply