चूँकि मै स्वयं एक छत्तीसगढ़िया हूँ. इसलिए छत्तीसगढ़ी में छत को क्या कहते हैं इस विषय में कुछ ना कुछ तो बता ही सकता हूँ.
परन्तु एक बात ध्यान रखने योग्य हैं और वह ये की छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों छत के लिए अलग-अलग नाम उपयोग किया जा सकता है. आइये जानते हैं छत को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं.
छत्तीसगढ़ी में छत का नाम
छत शब्द का उपयोग दोनों प्रकार से किया जा सकता है, एक – पक्की घर के छत (सीमेंट से बना) के लिए । दूसरा – कच्ची (मिटटी) के घर पर छप्पर के लिए
- छत = छाँन्हि, छानही (छप्पर वाले घर)
- छत = लेंटर (पक्की सीमेंट का घर)
अतः छत्तीसगढ़ी में छत को छानही कहते हैं.
अन्य पढ़ें
- इंडियन आर्मी को काबू में कैसे करें?
- सीडीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
- प्रेम क्या है?
- मिच्छामि दुक्कड़म का अर्थ क्या होता है?
- सपनों का रहस्य को जाने
- निब्बा निब्बी क्या है?
आखिर में
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…छत को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं? पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.
अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.