Atal Pension Yojana : “अटल पेंसन योजना” APY असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए एक अति महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना है. जिसकी घोषणा तात्कालिक वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2015-16 के आम बजट में किया था.
प्रधानमंत्री ने इस योजना की औपचारिक घोषणा 9 मई 2015 को कोलकाता में की थी परन्तु Atal Pension Yojana 1 जून 2015 से लागु हुई.
इस योजना ने पूर्व की स्वावलंबन योजना का स्थान लिया है. इस योजना के प्रस्तावित प्लान इस प्रकार हैं –
अटल पेंसन योजना का मुख्य फोकस असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर है.
- अटल पेंसन योजना के तहत सभी खाताधारक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है इस योजना के पात्र हैं.
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु के पश्चात उनके जीवन साथी को पेंसन मिलता है.
- Atal Pension Yojana का संचालन पेंशन निधि विनियांकीय तथा विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा किया जाता है.
- सरकार द्वारा अभिदाताओं के लिए निर्धारित पेंसन की गारंटी दी जाएगी
अन्य पढ़ें
- Nirmal Gram Yojana : निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य क्या है?
- DWCRA Yojana : डी. डब्ल्यू. सी. आर. ए. योजना किससे संबंधित है?
- PAHAL Yojana : पहल योजना के सन्दर्भ में
- Kaushal vikas yojana : कौशल विकास योजना मानव पूंजी को बढाती है जानिए कैसे?
- JNNURM Yojana : जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना क्या थी? किस उद्देश्य से लॉन्च की गई थी ये स्कीम