Kaushal vikas yojana | कौशल विकास योजना क्या है | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वर्णन
कुशल, सेहतमंद और सुशिक्षित नागरिक ही किसी देश के विकास की कुंजी होते हैं. अर्थशास्त्र की भाषा में इसे “मानव पूंजी” Human Capital कहा जाता है.
मानव पूंजी की भूमिका के बारे में अर्थशास्त्री गैरी बेकर ने कहा है – मानव पूजी का आशय दक्षता, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों के प्रशिक्षण से है. यह पूंजी है क्योंकि यह दक्षताएं लम्बे समय तक हमारा अंग उसी तरह बनी रहेगी जैसे कोई मशीन, संयंत्र या फैक्ट्री उत्पादन का हिस्सा बने रहते हैं.
वर्तमान भारत युवाओं का देश है जहाँ की 62% से अधिक जनसंख्या कार्यशील आयु समूह 15-59 वर्ष की तथा 54% से अधिक आबादी 25 वर्ष से कम आयु की है.
देश के विकास के इस युवा शक्ति के अहम योगदान को देखते हुए प्रधनमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 1500 करोड़ रूपये की लागत वाली (प्रधानमंत्री कौशल योजना) Pradhan mantri kaushal vikas yojana को 20 मार्च 2015 को मंजूरी दी गई
यह योजना युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रमुख योजना है. जिसके तहत परिष्कृत पाढ्यक्रम बेहतर प्रशिक्षण और प्रशिक्षित प्रशिक्षक पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
इस योजना के तहत देश में 24 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है.
अन्य पढ़ें
- JNNURM Yojana : जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना क्या थी? किस उद्देश्य से लॉन्च की गई थी ये स्कीम
- Pradhan mantri shram yogi mandhan yojana : प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत कितने रूपये की पेंशन राशि दी जाती है?
- PM Kusum Yojana : पी.एम. कुसुम योजना का उद्देश्य क्या है?
- Mukhyamantri Chiranjeevi swasthya bima yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सुरुवात कब हुई और इसका उद्देश्य क्या है?
- Pradhan mantri ujjwala yojana : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है? लक्ष्य, प्रावधान, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता