रात में सूर्य कहाँ जाता है : लगभग सभी ने स्कूल के दिनों में यह बात जरूर सुना होगा कि पृथ्वी गोल है और सूर्य भी. साथ ही आप यह भी जानते होंगे कि पृथ्वी नौ ग्रहों में से एक ग्रह है जो सूर्य की परिक्रमा (चककर) करती है.
जब पृथ्वी सूर्य की चक्कर चककर लगाती है तब वह अपने अक्ष पे भी गोल-गोल घूमती रहती है. परन्तु सूर्य अपने स्थान पर स्थिर रहता है. पृथ्वी के घूमने की स्थिति में जिस हिस्सा सूर्य की तरफ पड़ता है वहां दिन होता है और जिस हिस्से में सूर्य का प्रकाश नहीं पड़ता वहां दिन होता है.
यही कारण है की रात में सूर्य दिखाई नहीं देता, रात में हम चाँद को देख पाते हैं.
सूर्य रात में क्यों दिखाई नहीं देता?
क्योंकि पृथ्वी के दूसरे हिस्से में जहाँ दिन है वहां सूर्य दीखता है और इसके दूसरे छोर जहाँ सूर्य नहीं दिखाई देता वहां रात होता है.
क्या रात में भी सूरज चमकता है?
सूर्य हमेसा चमकते रहता है, चूँकि पृथ्वी गोल घूम रही है इसलिए इसलिए जिस हिस्से में सूर्य का प्रकाश पड़ता है वहां दिन होता है और जिस हिस्से में सूर्य का प्रकाश नहीं पड़ता वहां रात