सम्राट अकबर द्वारा बसाये गए शहर फतेहपुर सीकरी (City of Victory) को वर्ष 1986 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया उत्तर प्रदेश में स्थिति फतेहपुर सीकरी 1571 से 1585 ई. तक मुग़ल साम्राज्य की राजधानी रही.
फतेहपुर सीकरी में मुग़ल वास्तुकला के स्मारक जैसे – जामा मस्जिद, बुलंद दरवाजा, पंच महल, शेख सलीम चिस्ती का मकबरा आदि शामिल है. यहाँ स्थित जामा मस्जिद को शान-ए-फतेहपुर या शान ए सीकरी के नाम से जाना जाता है.
अतः सिद्ध है की जामा मस्जिद को शान ए फतेहपुर कहा जाता है.
शाने फतेहपुर किसे कहा जाता है?
फतेहपुर में स्थित जामा मस्जिद को शान-ए-फतेहपुर कहा जाता है.
आखिर में
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख…कौन सी इमारत को ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है? पसंद आया होगा. कृपया करके इस लेख को अधिक से अधिक Shear करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके. अगर लेख से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो Comment Box के माध्यम से हमें अवश्य कहें.
अगर आप रोजाना इसी तरह के उपयोगी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप और जीमेल को सस्क्राइब कर ले जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. पढ़ने के लिए और हमारे घंटों की मेहनत को सफल बनाने के लिए – धन्यवाद.