Pradhan mantri shram yogi mandhan yojana | प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत अनुमानित पेंशन राशि | PMSYMY Update
बजट वर्ष 2019-20 में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 15000 रूपये या उससे कम की मासिक आय वाले कामगारों के लिए प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन, नामक वृहद् पेंशन योजना की घोषणा की गई थी.
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के प्रत्येक कामगर को 60 वर्ष की आयु से 3000 रूपये प्रतिमाह की सुनिश्चित पेंशन दिलाने का प्रस्ताव है.
योजना के तहत कामगर को 60 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह एक निर्धारित राशि जमा करनी होगी और सरकार भी प्रतिमाह उतनी ही राशि जमा कराएगी
यह योजना चालू वित्त वर्ष से ही कार्यान्वित की जाएगी तथा पहले वर्ष के लिए योजना हेतु 500 करोड़ रूपये आबंटित किये गए है.
प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन योजना हेतु कितने रूपये आबंटित किये गए हैं.
500 करोड़ रूपये