Total Market Index Fund : आ गया देश का पहला टोटल मार्केट इंडेक्स फण्ड, 750 शेयरों को करेगा ट्रैक

You are currently viewing Total Market Index Fund : आ गया देश का पहला टोटल मार्केट इंडेक्स फण्ड, 750 शेयरों को करेगा ट्रैक

ग्रो म्यूचुअल फंड ने देश का पहला टोटल मार्केट इंडेक्स फण्ड (Total Market Index Fund) लांच कर दिया है, दरअसल यह Groww Mutual Fund द्वारा जारी किया गया का पहला स्कीम है इसे 3 अक्टूबर 2023 को लांच किया गया.

जैसा की नाम से पता चल रहा है Total Market Index Fund सभी कैटेगरी के 750 शेयरों के उतार चढाव को ट्रैक करेगा, इससे पहले भारत में इस तरह की कोई स्कीम लांच नहीं की गयी है.

यह पढ़ें : नए म्यूचुअल फण्ड से कमाई का तगड़ा मौका, 18 अक्टूबर है आवेदन की अंतिम तिथि

Groww Nifty Total Market Index Fund

जैसा की महीने बताया यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अक्टूबर से खुल चूका है, इस फंड को 17 अक्टूबर 2023 तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है.

ज्ञात हो की यह एक ओपन इंडेड स्कीम है जिसमें कभी भी पैसा निकाला और डाला जा सकता है, बात करें फंड में न्यूनतम SIP अमाउंट की तो 100 रुपये है वहीँ एकमुश्त निवेश के लिए 1000 रुपये देय होगा.

फंड में किसी तरह का एग्जिट लोड चार्ज नहीं है, एक्सपेंस रेसियों की बात करें तो 1 फीसदी है और स्टॉम्प ड्यूटी 0.005 प्रतिशत है. Groww Nifty Total Market Index Fund को अनुपम तिवारी मैनेज करेंगें, अनुपम तिवारी को 18 वर्षों का अच्छा-खाशा अनुभव है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : इस म्यूचुअल फंड ने कहर ढा दिया 10000 रुपये के निवेश से बना 13 करोड़

Groww Nifty Total Market Index Fund की खासियत

इस फंड की खास बात यह है की ये 750 शेयरों को ट्रैक करेगा, NSE टोटल इंडेक्स मार्केट कैप का करीब 96 फीसदी इस इंडेक्स का हिस्सा है. इंडेक्स में कवर होने वाले 72% हिस्सा Nifty 100 व 16.1 प्रतिशत हिस्सा निफ़्टी मिडकैप, 8.6 फीसदी हिस्सा निफ़्टी स्माल कैप और 3.4 हिस्सा निफ़्टी माइक्रोकैप का है.

फंड को इस तरह से डिजाइन किया गया है की यह पूरी तरह से डायवर्शिफाई है, फंड गिरते बाजार में भी बेहतर रिटर्न उत्पन्न करेगा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply