इस शेयर ने 1 साल में दिए 552% रिटर्न, 20 पर आया भाव, और आएगी तेजी

You are currently viewing इस शेयर ने 1 साल में दिए 552% रिटर्न, 20 पर आया भाव, और आएगी तेजी

Stock Market : शेयर बाजार में कुछ कंपनियों के शेयर लगातार अपर सर्किट को टच कर रहे हैं, जिनमे से एक है Ashnisha Industries Ltd कम्पनी के शेयर

बीते 3 दिनों से Ashnisha Industries के शेयर में तेजी बनी हुई है बीते कारोबार दिवश पर कंपनी के शेयर 20 .15 रुपये के भाव पर आकर बंद हुए.

Ashnisha Industries Ltd के शेयरों का हाल

इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है, महज सालभर में यह शेयर 552.10 प्रतिशत तक ऊपर उठ गया है, YTD में यह शेयर 21,39 फीसदी और पांच साल में 2043.62 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चूका है.

यह पढ़ें : महज 1 लाख निवेश करने वाले निवेशक बने करोड़पति

Ashnisha Industries Ltd कंपनी द्वारा घोषणा

बीते सप्ताह Ashnisha Industries द्वारा किये गए घोषणा से पता चलता है की कंपनी 3 मेगावाट कैपेसिटी की सोलर एनर्जी प्लांट का निर्माण करने वाली है, बता दे की इस स्माल कैप कंपनी का मार्किट साइज 209 करोड़ रुपया है, कंपनी के शेयर 52 सप्ताह में 25.72 रुपये तक ऊपर उठे हैं वहीँ शेयरों का न्यूनतम स्तर 2.95 रुपये रहा है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply