Best Mutual Fund : इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया है 15% से भी अधिक का रिटर्न

You are currently viewing Best Mutual Fund : इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया है 15% से भी अधिक का रिटर्न

Top Mutual Funds : म्यूचुअल फंड स्कीम अपने बेहतर रिटर्न के लिए जानी जाती है, परन्तु कई फंड ऐसे भी होते हैं जो बेहतर परफॉर्म नहीं कर पातें, ऐसे स्थिति में यह जानना आवश्यक है की कौन सा फंड आपके लिए बेहतर होगा जो आपके निवेश को तेजी से ग्रो कर सके.

वैसे तो म्यूचुअल फंड के किसी भी स्कीम में निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न बनाया जा सकता है परन्तु टॉप म्यूचुअल फंड जिन्होंने पिछले सालों में 15 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है, इन्हे निवेश के लिए चुना जा सकता है, ये फंड्स शाबित कर चुके हैं की लम्बे समय के निवेश में इनसे बेहतर रिटर्न उत्पन्न किया जा सकता है.

हालांकि यह जरुरी नहीं है की फंड्स अपना रिटर्न इतिहास दोहराये, परन्तु, फंड्स की परफॉर्मेंस, NAV, मार्केट कैप आदि फंड का चुनाव करने में आसानी प्रदान कर सकता है.

अगर कोई म्यूचुअल फंड लगातार 5 सालों से 15 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न उत्पन्न कर रहा है तो निश्चित रुप से उसे अच्छे म्यूचुअल फंड की श्रेणी में रख सकते हैं. यहाँ टॉप म्यूचुअल फंड की सूची दी गयी है जो बीते 5 सालोँ में 15 फीसदी से भी अधिक का बेहतर रिटर्न दे चूका है.

फण्ड

SPI से मिलता है बढ़िया रिटर्न

म्यूचुअल फंड में आप 2 तरह से निवेश कर सकते हैं, लमसप (एकमुश्त) और SIP यानि प्रत्येक माह एक निश्चित राशि का निवेश, यह राशि 500 से लेकर आप जितना चाहे उतना हो सकता है.

SIP के जरिये निवेश कर एक छोटी राशि को भी लम्बे समय में बड़ा फंड बनाया जा सकता है, SIP का एक फायदा यह भी है की मार्केट के उतार चढाव पर निवेश का अधिक असर नहीं होता, साथ ही कम्पाउंडिंग ग्रोथ के वजह से आप अच्छा-खासा फंड इकठ्ठा कर लेते हैं.

टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम

यहाँ टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताया गया है जिसने पिछले 5 साल में 15 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है –

म्यूचुअल फंड स्कीमपिछले 5 साल का रिटर्न
क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड25.31 फीसदी
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड21.13 फीसदी
क्वांट एक्टिव म्यूचुअल फंड 20.95 फीसदी
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड 20.92 फीसदी
क्वांट मिड कैप म्यूचुअल फंड20.42 प्रतिशत
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड20.17 फीसदी
एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड19.99 फीसदी
एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज म्यूचुअल फंड19.98 फीसदी
टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड19.61 फीसदी
क्वांट फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड19.09 फीसदी

(ऊपर बताये गए सभी म्यूचुअल फंड स्कीम की गणना 10/5/2023 के NAV के आधार पर किया गया है.

यह पढ़ें : SBI Mutual Fund : बच्चों को अमीर बनाएगा एसबीआई चिल्ड्रन फंड

अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है निवेश से पहले सभी दस्तावेज को अवश्य जाचें, इस वेबपोर्टल का उद्देश्य फाइनेंशियल जानकारी देना है, हम किसी प्रकार के निवेश पर जोर नहीं देते.

Leave a Reply