बुधवार को सुस्त बाजार कारोबार में भी फेडरल बैंक के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली, आज बाजार की शुरुवात में इस शेयर ने 1 फीसदी की तेजी दिखाई है, इतना ही नहीं Federal Bank Ltd. के शेयरों ने बीते 3 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है इस समयावधि में बैंक के शेयर ने 140 फीसदी की तेजी दिखाई है.
फेडरल बैंक (Federal Bank) का टोटल डिपॉजिट 2.22 लाख करोड़ पर पहुंच चूका है जिसमे 21 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज हुई है बैंक का कुल कर्ज 21 प्रतिशत गिरकर 1.86 लाख करोड़ हो चूका है.
यह पढ़ें : Share Market : कर्ज में डूबी कंपनी 90% सस्ता देगी शेयर, 2400 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य
फेडरल बैंक शेयरों में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
जून तिमाही के आधार पे फेडरल बैंक के रिटेल क्रेडिट में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है, मार्च 2023 आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर में रेखा झुनझुनवाला का हिस्सा 3.48 प्रतिशत है देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म Zerodha का फेडरल बैंक में हिस्सेदारी 1.19 प्रतिशत है.
कंपनी का कारोबार
रिटेल व कारपोरेट बैंकिंग, पैराबैंकिंग एक्टिविटीज, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट, ड्रिस्ट्रीब्यूशन ट्रेजरी और फॉरेन एक्सचेंज बिजनेस जैसे कारोबार शामिल है.
यह पढ़ें : Stock Market : 472 रुपये से टूटकर 10 का हुआ यह शेयर, कुछ दिन से लग रहा अपर सर्किट
फेडरल बैंक शेयरों का परफॉर्मेंस
Federal Bank Ltd के शेयर 6 जुलाई 2001 को 1 रुपये के भाव पर था जो वर्तमान में 135 रुपये पर पहुंच गया है, ऑल टाइम में इस शेयर ने 2590 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, 5 साल की अवधि में यह शेयर 65.67 प्रतिशत ऊपर उठा है, 1 साल में 41.52 प्रतिशत और 1 माह में 7.05 प्रतिशत का उछाल इस शेयर में आया है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –