आज बाजार बंद होते-होते रिलांयस कैपिटल के शेयर 490 फीसदी ऊपर चढ़े, पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है, दरअसल Reliance Capital Ltd.
जोकि अनिल अम्बानी (Anil Ambani) की स्वामित्व वाली कंपनी है दिवालिया स्थिति से गुजर रही है. साल 2018 में कंपनी के शेयर 472 रुपये की कीमत पर एक्सचेंज में ट्रेड कर रहे थे जो 29 मार्च 2023 तक गिरकर 7.60 रुपये हो गए.
कंपनी की बोली
बीते सप्ताह Reliance Capital Ltd. के कर्जदाताओं ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिडेट के समर्थन में मतदान किया कंपनी ने रिलांयस कैपिटल के लिए सबसे अधिक नगद बोली 9,661 करोड़ रुपये की लगायी 99 प्रतिशत समर्थन इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग के समर्थन में थे जिसका प्रमुख कारण कर्जदाताओं को नगद वसूली से भुगतान की आशा है.
रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण
इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड (IIHL) द्वारा रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण और हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर पूंजी जुटाने की घोषणा से रिलायंस कैपिटल के शेयरों में तेजी आयी है, आपको बता दें की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड (IIHL) हिंदुजा ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –