शारदा क्रॉपकेम के शेयरों में आज लगभग 7 फीसदी की गिरावट रही कंपनी के शेयर्स अपने 3 महीने के सबसे निचले स्तर पर है, शेयरों में गिरावट का मुख्य कारण जून 2023 तिमाही नतीजों को माना जा रहा है दरअसल कंपनी के तिमाही नतीजे काफी बुरे रहें.
घाटे में रही तिमाही नतीजे
अप्रैल जून तिमाही में कंपनी Sharda Cropchem Ltd. कंपनी को 89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ हालाँकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने 23 करोड़ रुपये का मुनाफा किया था
सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 22.07 फीसदी की गिरावट आयी है, कंपनी का कहना है की यूरोप में ख़राब मौसम और महगाई के चलते कंपनी की सेल्स प्रभावित हुई है.
IPO खुलते ही उमड़ी निवेशकों की भीड़ 1 ही दिन में हुआ दोगुना सब्सक्रिप्शन
1 साल में निवेशकों को हुआ 20 फीसदी का नुकशान
पिछले एक साल की अवधि में Sharda Cropchem Ltd. के शेयर्स 20.34 फीसदी तक टूटे हैं, वहीँ 6 महीने पहले इस स्टॉक में निवेशक करने वाले निवेशकों को 11.33 फीसदी का नुकसान हुआ है.
449.10 रुपये के भाव पर वर्तमान में ट्रेड कर रहा यह शेयर 703.75 रुपये तक 52 सप्ताह हाई गया है, बात करें 52 सप्ताह लो की तो 368.55 फीसदी रहा है.
बड़ी खबर – अब शेयर बेचते ही खाते में आ जायेंगें पैसे, SEBI ने लिए फैसला
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |