आज शेयर बाजार कारोबार में पहली बार मारुति सुजुकी के शेयर ने 10,000 रुपये का भाव पार कर लिया दरअसल कंपनी द्वारा नए एसयूवी इनविक्टो लांच किया गया तब से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. Maruti Suzuki के शेयरों ने 4 फीसदी बढ़त के साथ आज अपना हाई बना लिया 10,036.95 रुपये के भाव तक चढ़ने वाला यह शेयर 9,990.10 रुपये के भाव पर आकर बंद हो गया.
Maruti Suzuki India Ltd
Maruti Suzuki कंपनी ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड प्रीमियम 3रो वाले इनविक्टो को लांच कर दी है, जानकारी हो की कंपनी ने बीते फाइनेंशियल ईयर में 15-20 लाख रुपये का वाहन सेगमेंट में नेतृत्व हासिल किया इसके बाद कंपनी 20 लाख रुपये के सेगमेंट में अपना पैर जमाना चाहती है. नए SUV Invicto 7 seater की शुरुवाती प्राइज 24.79 लाख रुपया है वहीं 8 सीटर मॉडल की कीमत 24.84 लाख रुपया है.
कंपनी के शेयर्स का हाल
मारुती सुजुकी कंपनी के शेयर बीते 5 साल में 7.22% ऊपर उठे, 1 साल में 15.76 प्रतिशत और YTD में 118.88 प्रतिशत, वहीँ बीते 6 महीने में इस शेयर ने 19.17 फीसदी की उछाल मारी और 1 महीने में 2.61 फीसदी ऊपर उठे, आज इस शेयर ने 3.55 फीसदी की उछाल मारी.
125 रुपये से 10036 रुपये का सफर
2003 में Maruti Suzuki कंपनी का IPO लांच किया गया था, आईपीओ इश्यू प्राइज 125 रुपये था और लॉट साइज 100 शेयरों का था कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 903.04 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था जिसके लिए 72243300 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखा गया था.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –