आरपीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट को तमिलनाडु में 125.85 करोड़ का फ्लाईओवर परियोजना अप्रूवल लेटर मिला है, साथ ही 41.15 करोड़ का मदुरै सिटी नगर निगम में वंडियूर टैंक सौंदर्यीकरण एवं परियोजना का अप्रूवल मिला है, 289 करोड़ के इस आर्डर के बाद से कंपनी के शेयर में गजब की तेजी आयी है.
यह पढ़ें : Stock Market : रेखा झुनझुनवाला का यह शेयर कर रहा कमाल, 140 फीसदी का दे डाला रिटर्न
3,240 करोड़ का टोटल आर्डर
बेहतर जल सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन और होम सर्विस कनेक्शन के लिए अलगअलग नगर पंचायतों से कंपनी को 122.3 करोड़ का आर्डर मिला है, 30 जून तक आर्डर बुक की टोटल कीमत 3240 करोड़ थी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ब्रोकरेज फर्म एंजल वन के इक्विटी तकनिकी व डेरिवेटिव एनालिस्ट राजेश भोंषले का कहना है, काफी अच्छे वॉल्यूम के साथ कंपनी के शेयर 75 रुपये के भाव तक आराम से जायेंगें.
यह पढ़ें : Share Market : कर्ज में डूबी कंपनी 90% सस्ता देगी शेयर, 2400 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –