Stock Market : टाटा के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, जगुवार लैंड रोवर की बिक्री के बीच बना रिकार्ड

You are currently viewing Stock Market : टाटा के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, जगुवार लैंड रोवर की बिक्री के बीच बना रिकार्ड

टाटा ग्रुप (TATA Group) की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर अपने रिकार्ड High पर पहुंच चुके हैं, कुछ समय से कंपनी के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिली

दरअसल यह उछाल कंपनी के बिक्री रिपोर्ट के बाद से आयी है जून 2023 तिमाही के अनुसार जगुवार लैंड रोवर (GLR) की बिक्री काफी मजबूत रही

2.02 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली Tata Motors Ltd कंपनी के शेयर आज सप्ताह की आखिरी कारोबारी दिन में 3,68 फीसदी तक उछले और 622 रुपये के स्तर पर आकर बंद हुए. टाटा मोटर्स के शेयर ने 52 सप्ताह हाई में 624 रुपये का स्तर तय किया है वहीँ 52 सप्ताह का सबसे कम 375 रुपये के भाव तक गया है.

यह पढ़ें : Multibagger Stock : कमाल का शेयर 2 साल में 1.28 लाख को बनाया 12.88 लाख, निवेशक हुए मालामाल

क्या कहती है कंपनी की तिमाही रिपोर्ट

अप्रैल जून तिमाही के अनुसार कंपनी ने 93,253 इकाइयों की जानकारी दी है जोकि 30 फीसदी की वार्षिक बढ़त है, वहीँ कंपनी की खुदरा बिक्री वार्षिक आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 1,01,994 इकाइयों की हो गयी है.

रिपोर्ट बताते हैं की पिछले साल के मुकाबले इस साल जगुवार लैंड रोवर की बिक्री में वृद्धि हुई है, वहीँ जून तिमाही में कंपनी की घरेलु बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 80.383 इकाई हो गयी है जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 79,606 इकाइयां थी.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply