वासा डेटिसिटी (Vasa Denticity Ltd.) कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुए कुछ ही समय हुआ है, इस समयावधि में कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों के पैसे 3 गुना तक बढ़ा दिया है, महज महीने भर में इन्वेस्टर को मालामाल करने वाले इस कंपनी के शेयर दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भी ख़रीदे है, उनके पास कंपनी के 4.39 लाख शेयर्स हैं.
128 से 386 रुपये पर पंहुचा शेयर भाव
IPO लांच के दौरान वासा डेटिसिटी Vasa Denticity Ltd. के शेयर 121-128 रुपये के आईपीओ प्राइज बैंड पर थे जोकि 128 रुपये के भाव पर अलाट हुए, 2 जून को कंपनी 65 फीसदी प्रीमियम के साथ 211 रुपये के भाव पर SME एक्सचेंज पर लिस्ट हुए. वहीँ आज बाजार कारोबार में Vasa Denticity कंपनी के शेयर 386.80 रुपये के भाव पंहुचा गया.
73 गुना हुआ था IPO सब्सक्रिप्शन
आईपीओ से पहले Vasa Denticity Ltd. कंपनी की 95 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी जोकि वर्तमान में घटकर 69.62 फीसदी हो गयी वहीँ कंपनी के आईपीओ 73.14 गुना सब्स्क्राइब हुआ था. जिसमे रिटेल कोटा 58.07 गुना सब्स्क्राइब हुआ था, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 156.09 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 37.26 गुना था.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –