अपोलो टॉयर के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, साल 1999 में कंपनी के शेयर भाव 6 रुपये 52 पैसे पर थे, जो वर्तमान में बढ़कर 379 रुपये के भाव पर आ गया है, एक्सपर्ट की माने तो यह शेयर आगे और उछाल मारने वाला है.
शुरुवात की 10 सालों में यह शेयर केवल 15.05 रुपये के भाव पर पहुंच पाया था साल 2013 के बाद से इस स्टॉक ने बढ़िया पकड़ी और 91 रुपये के भाव पर आ गया. वहीं 2021 में 240 रुपये के भाव पर आ गया.
साल 2022 में यह स्टॉक अपने 52 सप्ताह हाई 440.90 रुपये के भाव पर आ गया.

एक्सपर्ट बोले 500 जायेगा भाव
एक्सपर्ट ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार अपोलो टायर्स के शेयर 500 रुपये के भाव तक जायेगा.
ख़रीदे या बेचें
एक्सपर्ट एनालिटिक्स की बात करें तो 28 मेसे 9 ने Apollo Tyres के शेयर खरीदने की सलाह दी है, 9 ने होल्ड करने व 4 ने बेचने की सलाह दी है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |