Rallis India Ltd : दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की टाटा केमिकल्स के शेयर में 10.4581 फीसदी हिस्सेदारी थी, बीते कल स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 1.21 करोड़ शेयर्स बेच दिए हैं.
इसी के साथ कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.278 फीसदी हो गयी है, अब उनके खाते में कम्पनी के 44.30 लाख शेयर्स मौजूद हैं.
बीते शुक्रवार स्टॉक एक्सचेंज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार झुनझुनवाला के पास Rallis India के 10.4581% शेयर्स थे जिसमे से 6.2586 फीसदी की बिक्री हो चुकी है झुनझुनवाला के आप कम्पनी की 2.278 फीसदी हिस्सेदारी बची हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार झुनझुनवाला के कहने पर एक और निवेशक ने कंपनी के 37 लाख शेयर्स बेचे हैं, यह बिक्री इसी माह के 17 तारीख को हुई.
बता दें की रेखा झुंझुनवाल ने 18 से 20 जुलाई के बीच, ओपन मार्केट में Rallis India Ltd के 1.21 करोड़ शेयर्स बेचें।
Rallis India Ltd के शेयर बीते शुक्रवार कारोबार में 1.29 फीसदी गिरवाट के साथ 217.90 रुपये के भाव पर बंद हुए इस स्टॉक का 52 सप्ताह हाई 270.90 रुपये है और 52 सप्ताह लो 186.55 रुपये है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –