बीते सोमवार सुजलॉन एनर्जी शेयर में 10 फीसदी तेजी देखने को मिली जो आज भी बरकरार रही, मई महीने में 8 से 9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइड कराने वाली कंपनी सुजलॉन के शेयर वर्त्तमान में 18 रुपये के स्तर पर पहुंच चूका है, आज बाजार कारोबार में यह शेयर 8% तक ऊपर उठा.
यह पढ़ें : Stock Market : 49 का शेयर 296 का हुआ, एक्सपर्ट बोले तुरंत खरीदो 430 पर जायेगा भाव
Suzlon Energy Ltd शेयर परफॉर्मेंस
Suzlon Energy जोकि देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है ऑल टाइम में निवेशकों को -85.49 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है, हालाँकि पिछले कुछ सालों से कंपनी के शेयर पॉजिटिव रिटर्न बना रहा हैं, Suzlon Energy Ltd के शेयर 5 दिन में 25.17 प्रतिशत, 1 महीने में 57.02 प्रतिशत, 6 महीने में 72.60 प्रतिशत, 1 साल में 193.78 प्रतिशत और 5 साल में 160.52 प्रतिशत तक ऊपर उठ चूका है.
यह पढ़ें : Multibagger stock : 1 लाख के निवेश को 1.03 करोड़ बनाने वाला शेयर, बाजार खुलते ही पकड़ी गजब की तेजी
क्या करती है Suzlon Energy Ltd कंपनी
यह दुनिया की प्रमुख Renewable energy solutions provides कंपनी में से एक है, जो भारत के अलावा अन्य 16 देशों में कारोबार करती है इस प्रकार कंपनी 16 देशों में 20 गीगाबाइट पवन ऊर्जा उत्पादित करने की क्षमता रखती है.
यह भारत की नंबर 1 पवन ऊर्जा सर्विस कंपनी है जिसके पास अन्य देशों में 5.9 गीगाबाइट स्थापित क्षमता है, महीने भर पहले कंपनी ने एलान किया था की 17 देशों में स्थापित 12,467 पवन टरबाइन की मदद से 20 गीगाबाइट पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित की गयी है, इस प्रकार यह एक मजबूत कंपनी है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –