SME निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है, दरअसल काका इंडस्ट्री (Kaka Industries) का IPO आ रहा है जोकि 10 जुलाई 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा यह सब्सक्रिप्शन 12 जुलाई 2023 तक चलेगा. चलिए इस आईपीओ के बारे में जानते हैं –
Kaka Industries IPO
यह IPO 10 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और अगले 2 दिन तक खुला रहेगा, कंपनी इस आईपीओ के जरिये 21.3 करोड़ रुपये का फंड इकठ्ठा करना चाहती है इस आईपीओ का प्राइज बैंड 55 रुपये से 58 रुपये प्रति शेयर तय है, आपको बता दें की कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. कंपनी के शेयर्स का हिस्सा इस प्रकार है – संस्थागत खरीद्दारों के लिए 44.96 प्रतिशत, संस्थागत निवेशकों के लिए 13.55 फीसदी, खुदरा निवेशकों के लिए 31.52 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत बाजार निर्माताओं के लिए रिजर्व रखा गया है.
यह पढ़ें : Share Market : टाटा का टुटा शेयर देगा छप्परफाड रिटर्न, दिखा रफ़्तार 76 रुपये पर पंहुचा भाव
क्या करती है Kaka Industries कंपनी
Kaka Industries कंपनी पॉलिमर आधारित प्रोफ़ाइल बनाने का कार्य करती है जिसका उपयोग फाल्स सेलिंग दीवार पैनलिंग, रसोई, दरवाजे, खिड़की, आलमारी आदि कार्यों में किया जाता है, कंपनी के पास PVC प्रोफ़ाइल, UPVC दरवाजा खिड़की WPC प्रोफ़ाइल और शीट के लिए 1200 से अधिक SKU शामिल है, जो अलग-अलग आकारों और रंगों में है, कंपनी इसके अलावा कारखानों में बनाये जाने वाले ठोस और PVC दरवाजा भी बनाती है.
यह पढ़ें : Stock Market : पेनी स्टॉक ने भरी उड़ान 18 रुपये पंहुचा शेयर का भाव
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –