Stock Market : बजाज के शेयर ने पकड़ी रॉकेट सी रफ़्तार, टूट पड़े निवेशक खरीदने को यह शेयर

You are currently viewing Stock Market : बजाज के शेयर ने पकड़ी रॉकेट सी रफ़्तार, टूट पड़े निवेशक खरीदने को यह शेयर

बजाज फाइनेस के शेयरों ने अपना नया 52 सप्ताह High बना लिया है, दरअसल कंपनी द्वारा बिजनेस से जुडी नयी अपडेट सामने आयी, इसके बाद से बजाज शेयरों में पंख लग गए, आज बाजार कारोबार में यह शेयर 7 फीसदी से भी अधिक ऊपर उठे.

कैसा रहा कंपनी का 2023 तिमाही

बजाज फाइनेंस जून 2023 तिमाही काफी बढ़िया रहा, कंपनी ने मजबूत बिजनेस ग्रोथ किया, जहाँ पिछले वर्ष की तिमाही में कंपनी ने 7.42 मिलियन का लोन बुक ग्रोथ किया इस वित्त वर्ष की तिमाही में बढ़कर 9.94 मिलियन हो गया. इसका मुख्य कारण अच्छा वॉल्यूम, मजबूत लोन ग्रोथ, हेल्दी न्यू कस्टमर एक्जिविसन है.

यह पढ़ें : Stock Market : पेनी स्टॉक ने भरी उड़ान 18 रुपये पंहुचा शेयर का भाव

अंडर एसिट मैनेजमेंट में बढ़िया ग्रोथ

2023 तिमाही नतीजों में कंपनी ने बताया कि उनका AUM में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, इस बढ़त के साथ कंपनी 2.7 ट्रिलियन AUM पर पहुंच गयी है, कंपनी ने अपने एसिट अंडर मैनेजमेंट में अबतक की सबसे अधिक तिमाही बढ़त हासिल की है. कंपनी की कस्टमर फ्रेंचाइजी 30 जून 2022 तिमाही में 60.30 मिलियन रही जोकि 30 जून 2023 में बढ़कर 72.98 मिलियन हो गयी.

यह पढ़ें : Stock Market : 49 का शेयर 296 का हुआ, एक्सपर्ट बोले तुरंत खरीदो 430 पर जायेगा भाव

9000 रुपये टारगेट प्राइज

CLSA जोकि एक विदेशी ब्रोकरेज हॉउस है Bajaj Finance Ltd के रेटिंग में बदलाव किया है ब्रोकरेज फर्म ने पहले 6000 रुपये का टारगेट प्राइज दिया था जिसे 9000 कर दिया गया है, इसके बाद से कंपनी के शेयर्स रॉकेट की रफ़्तार पकड़ रहा है. मंगलवार बाजार कारोबार में Bajaj Finance Ltd के शेयर 7.17 फीसदी तक ऊपर उठे.

यह पढ़ें : Multibagger stock : 1 लाख के निवेश को 1.03 करोड़ बनाने वाला शेयर, बाजार खुलते ही पकड़ी गजब की तेजी

(यह कोई निवेश सलाह नहीं है, शेयर बाजार निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply