3i Infotech Ltd. जोकि एक ग्लोबल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है, बीते कुछ सालों से बाजार में काफी मसक्क्त कर रही है, हाल फ़िलहाल में इस कंपनी को बजाज इलेक्ट्रिक लिमिटेड की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस मैनेजमेंट का कार्य मिला है.
3 आई इन्फोटेक कंपनी को मिला यह आर्डर 19 करोड़ रुपये का है, कंपनी इस आर्डर के तहत 5 साल तक बजाज इलेक्ट्रिक्स को बीसी एन्ड नेटवर्क क्लाउड मैनेजर, डाटा बेस मैनेजर आईटी एप्लिकेशन सपोर्ट एन्ड रोलआउट सर्विसेस जैसे सेवाएं देगी.
कैसा है कंपनी का शेयर परफोर्मेस
बीते बुधवार 3 आई इन्फोटेक के शेयर ने 2.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की और 24 रुपये के भाव पर बंद हुआ, आज बाजार कारोबार में यह शेयर हल्की फुल्की मूमेंटम के साथ अप-डाउन पे चल रहा है.
कंपनी के शेयर ने 52-हफ़्तों में सबसे ज़्यादा 54.20 रुपये और 52-हफ़्तों में सबसे कम 25.93 रुपये का भाव तय किया है. वहीँ बीते 2 साल में इस शेयर ने 250 फीसदी की उछाल मारी है 3 साल में इस स्टॉक पे 1100 फीसदी की तेजी आई है.
क्या करती 3i Infotech Ltd कंपनी
यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जोकि ICICI लिमिटेड की बैंक ऑफिस प्रोसेसिंग कंपनी की तरह कार्य करती है, यह कंपनी दुनियाभर में 50 देशों को सॉल्यूशन और ट्रांजेक्शन जैसी सेवाएं देती है.
572 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में दमदार प्रदर्शन किया कंपनी की बिक्री में 8 फीसदी की ग्रोथ आयी वहीँ मुनाफा 1 करोड़ रुपये का रहा.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –