Stock Market : 49 का शेयर 296 का हुआ, एक्सपर्ट बोले तुरंत खरीदो 430 पर जायेगा भाव

You are currently viewing Stock Market : 49 का शेयर 296 का हुआ, एक्सपर्ट बोले तुरंत खरीदो 430 पर जायेगा भाव

वर्तमान में 295 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे जे एस डब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के शेयर पिछले 3 साल के अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चूका है, कंपनी के शेयर 2020 को 49 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जोकि वर्तमान में 295 रुपये के भाव पर आ गए.

बिजली प्रोड्यूस करने वाली इस एनर्जी कंपनी (JSW Energy LTD) का भाव आज बारोबार में 2 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, 5 साल की अवधि में यह स्टॉक 342.47 फीसदी ऊपर चढ़ चूका है, 1 साल में 44.04 फीसदी का उछाल, 6 महीने में 3.64 फीसदी का उछाल 1 महीने में 18 फीसदी का उछाल इस शेयर में आया है.

JSW Energy LTD के शेयर 52 सप्ताह में 369 फीसदी तक ऊपर उठा है, वहीँ इस स्टॉक का निचला स्तर 198 रुपये रहा है. इसका RSI – 66.9 पर है जिससे पता चलता है की शेयर ना ओवरबॉट है ना ओवरसोल्ड, 1 साल का बीटा 1.6 है जोकि बहुत अधिक अस्थिरता को दर्शाता है.

इस शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय

चोलामंडल सिक्टोरिटीज ने इस शेयर को 430 रुपये का लक्ष्य प्राइज रखते हुए खरीदने की सलाह दी है, वर्तमान में जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर 295 रुपये के स्तर पर है

यह पढ़ें : Multibagger stock : 1 लाख के निवेश को 1.03 करोड़ बनाने वाला शेयर, बाजार खुलते ही पकड़ी गजब की तेजी

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply