शेयर बायबैक का मतलब होता है कंपनी द्वारा वापस अपने शेयर्स की खरीदी यह उस स्थिति में होता है जब कंपनी को लगता है की बाजार में शेयर्स के भाव कम मिल रहे हैं.
बायबैक (Stock Buyback) की स्थिति में कंपनी की इक्विटी कैपिटल कम हो जाती है, Buyback किये गए शेयर्स ख़ारिज कर दिए जाते हैं, इन शेयरों को दोबारा जारी नहीं किया जाता.
बता दें की Stock Buyback के लिए Aarti Drugs Ltd. कंपनी 59.85 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है, 6.65 लाख शेयर्स को बायबैक की मंजूरी मिली है जोकि 900 रुपये के भाव पर वापिस लिए जायेंगें.
Stock Market : रेखा झुनझुनवाला ने टाटा सब्सिडियरी के शेयर्स में घटायी अपनी हिस्सेदारी
Aarti Drugs कंपनी के बारे में
Aarti Drugs Ltd. कंपनी 1984 में शुरु की गयी थी जोकि आरती ग्रुप आफ इंड्रस्ट्रीज का हिस्सा है बात करें कंपनी के कारोबार की तो एक्टिव फार्मास्युटिकल इग्रीडिएटस (एपीआई) फार्मामीडिएटस स्पेशिलिटी कैमिकल आदि कार्य करती है.
साथ ही कंपनी Pinnacle Life Science Pvt. Ltd (Subsidiary of Aarti Drugs) के साथ मिलकर फार्मुलेशन का उत्पादन करती है.
कैसा है कंपनी का शेयर प्रदर्शन
वर्तमान में आरती ड्रग्स लिमिटेड के शेयर्स 509.50 रुपये के भाव पर एक्सचेंज में ट्रेड कर रहे हैं, बीते शुक्रवार कारोबार में कंपनी के शेयर 0.33 फीसदी तक नीचे गिरे, तीन साल में इस शेयर ने 42% की उछाल मारी है, 1 महीने में 14.71 फीसदी और 1 साल में 17.60 फीसदी की बढ़त इस शेयर में रही. विदेशी सस्थागत द्वारा इस शेयर की जोरदार खरीद हो रही है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –