Larsen & Toubro Ltd ने आज शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत और भारत से बाहर कंपनी को करोड़ों रुपये का काम मिला है, बता दें की कंपनी देश विदेश में पॉवर ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन के काम में लगी हुई है.
कहाँ-कहाँ मिला है ठेका
लार्सन एंड टूब्रो कंपनी की साखा एलएन्डटी कंस्ट्रक्शन को अपने बिजली पारेषण और वितरण के लिए भारत के गुजरात व झारखंड में ठेका मिला हुआ है.
बड़ी खबर – अब शेयर बेचते ही खाते में आ जायेंगें पैसे, SEBI ने लिए फैसला
इसके अलावा कंपनी को भारत के बाहर मलेशिया व सऊदी अरब में ठेका मिला हुआ है, इस परियोजना के लिए प्रस्तावित राशि का सहीं खुलाशा नहीं किया गया है परन्तु यह ठेका 1000 करोड़ रुपये से 2500 करोड़ रुपये के बीच है.
कैसा है शेयर्स का हाल
आज शेयर बाजार में इस स्टॉक ने 2586.80 रुपये तक की बढ़त दिखाई, 1 साल में यह शेयर 45.17 फीसदी तक ऊपर जा चूका है, मैक्सिमम रिटर्न 6522.63 फीसदी का रिटर्न देने वाला यह शेयर लम्बे समय के निवेश में 1 लाख रुपये को 66 लाख रुपये बना चूका है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –