Share Market : टाटा के शेयर ने 1 लाख को बनाया 10.48 करोड़, यहाँ देखें पूरा डिटेल

You are currently viewing Share Market : टाटा के शेयर ने 1 लाख को बनाया 10.48 करोड़, यहाँ देखें पूरा डिटेल

टाटा समूह की कंपनी टाइटन (TITAN) ने फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 तक 25 अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने का लक्ष्य बनाया हुआ है, चालू वित्त वर्ष में कंपनी तनिष्क आभूषण ब्रांड के 18 नए अंतररष्ट्रीय स्टोर खोलने की फ़िराक में है जोकि अधिकांश स्टोर खाड़ी देशों में होने वाली है.

अमेरिकन बाजारों में तनिष्क ब्रांड आभूषणों की काफी बढ़िया डिमांड है, इसका फायदा उठाते हुए कंपनी नए स्टोर के साथ मार्केट में छा जाना चाहती है.

इस फाइनेंशियल ईयर तक कंपनी 7 अंतर्राष्ट्रीय तनिष्क स्टोर खोल चुकी है जिनकों बाजार द्वारा काफी बढ़िया प्रतिक्रिया मिला, रिपोर्ट के अनुसार तनिष्क का टारगेट NRI/PIO के मुख्य आभूषण ब्रांड बनाना है.

इसके अलावा कंपनी बीते वर्ष दुबई में अपना चश्मा ब्रांड (टाइटन आई प्लस) खोल चुकी है, कंपनी अपने इस अंतररष्ट्रीय ब्रांड स्टोर को और अधिक बढ़ाना चाहती है.

यह पढ़ें : Bonus share : 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी कंपनी, यहाँ देखें पूरा डिटेल

1 लाख को टाइटन शेयर ने बनाया 10.48 करोड़

कंपनी के शेयर 20 साल के समयावधि के दौरान 3 रुपये की प्राइज से बढ़कर 3,144 रूपये पर पहुंच गए, इस दौरान कंपनी के शेयर ने 1,04,700 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दिया, अगर किसी निवेशक द्वारा 20 साल पहले टाइटन के शेयर में 1 लाख का निवेश किया होगा और अभी तक निवेशित होगा, निवेशक का 1 लाख अब 10.48 करोड़ रुपया बन चूका होगा.

टाइटन शेयर (Titan Share) परफॉर्मेस

टाइटन के शेयर वर्तमान में 3,144 रुपये की प्राइज पे स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड कर रहे हैं, बाते बाजार कारोबार में यह शेयर 1.21 फीसदी तक ऊपर उठा, वहीँ पिछले 5 साल में यह शेयर 274.87 फीसदी ऊपर उठ चूका है, 1 साल में 45.31 फीसदी की उछाल इस शेयर में दर्ज हुई, वही 6 महीने में टाइटन के शेयर ने 27.38 फीसदी का रिटर्न दिया है.

टेलीग्राम ग्रुपJoin
व्हाट्सअप ग्रुपJoin

Leave a Reply