टाटाटेलीकॉम सर्विसेस के शेयर ने आज 7.95 फीसदी की तेजी देखने को मिली इसी के साथ शेयर का भाव 76.75 रुपये के स्तर पर आ गया TATA Group के इस शेयर्स का 54 सप्ताह उच्चतम 149 रुपया है और 52 सप्ताह निम्नतम 49.65 रुपया.
शेयर परफॉर्मेंस
Tata Teleservices के शेयर ने बीते 1 साल में निवेशकों का खूब नुकशान किया है, यह शेयर 1 साल के दौरान 35.12 फीसदी तक नीचे गिरा. हालाँकि 5 साल के समय में यह शेयर 1,705 फीसदी से भी ऊपर गया, 6 महीने के समय में शेयर का परफॉर्मेंस निगेटिव रहा, वहीँ 1 माह के अंदर इस शेयर 19.18 फीसदी की उछाल मारी.
यह पढ़ें : Stock Market : पेनी स्टॉक ने भरी उड़ान 18 रुपये पंहुचा शेयर का भाव
क्या है Tata Teleservices का कारोबार
Tata Teleservices वाइस और डेटा सर्विसेस के क्षेत्र में एक दिगज्ज कंपनी है, वर्ष 2022-23 तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1106.17 करोड़ रुपये रहा वहीँ नेट लॉस 1144 करोड़ था. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कंपनी का रेवन्यू 280 करोड़ रहा और नेट लॉस 277 करोड़ था.
यह पढ़ें : Stock Market : बजाज के शेयर ने पकड़ी रॉकेट सी रफ़्तार, टूट पड़े निवेशक खरीदने को यह शेयर
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –