श्री रामा मल्टी टेक (Shree Rama Multi Tech Ltd) के शेयर अपने लिस्टिंग के बाद से 80.94 फीसदी टूट चूका है, कंपनी के शेयर्स ने अपने शुरुवाती निवेशकों को कंगाल बना दिया है,
हालाँकि पिछले कुछ समय में इस शेयर में तेजी देखने को मिली, बीते मंगलवार बाजार कारोबार में यह शेयर 17.35 रुपये के भाव पर हरे निशान के साथ बंद हुआ.
यह पढ़ें : Share Market : टाटा का टुटा शेयर देगा छप्परफाड रिटर्न, दिखा रफ़्तार 76 रुपये पर पंहुचा भाव
कंपनी का शेयर्स परफॉर्मेंस
जैसा की हमने बताया Shree Rama Multi Tech कंपनी के शेयर अपने लिस्टिंग के बाद से 80.32 फीसदी टूट चूका है, हालाँकि कम अवधि के निवेशकों को इस शेयर ने बढ़िया रिटर्न दिया है.
5 साल में यह शेयर 123% से भी अधिक उठा है, 1 साल में 73.20% और 6 महीने में 48.41 फीसदी की उछाल इस शेयर में आयी है. वहीँ 1 महीने और 5 दिन में Shree Rama Multi Tech के शेयर 66 फीसदी और 40 फीसदी से भी अधिक ऊपर उठा है.
क्या करती है Shree Rama Multi Tech कंपनी
श्री रामा मल्टी टेक कंपनी लेमिनेटेड ट्यूब, विशेष पैकेजिंग और प्लास्टिक उत्पादन बनाती है, इस तिमाही कंपनी ने 3.78 करोड़ रुपये का मुनाफा किया है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –