Share Market : 7 दिन में दिखा 61 फीसदी से अधिक का उछाल, कहर ढा रहा यह शेयर टूटने के बाद कर रहा मालामाल

You are currently viewing Share Market : 7 दिन में दिखा 61 फीसदी से अधिक का उछाल, कहर ढा रहा यह शेयर टूटने के बाद कर रहा मालामाल

श्री रामा मल्टी टेक (Shree Rama Multi Tech Ltd) के शेयर अपने लिस्टिंग के बाद से 80.94 फीसदी टूट चूका है, कंपनी के शेयर्स ने अपने शुरुवाती निवेशकों को कंगाल बना दिया है,

हालाँकि पिछले कुछ समय में इस शेयर में तेजी देखने को मिली, बीते मंगलवार बाजार कारोबार में यह शेयर 17.35 रुपये के भाव पर हरे निशान के साथ बंद हुआ.

यह पढ़ें : Share Market : टाटा का टुटा शेयर देगा छप्परफाड रिटर्न, दिखा रफ़्तार 76 रुपये पर पंहुचा भाव

कंपनी का शेयर्स परफॉर्मेंस

जैसा की हमने बताया Shree Rama Multi Tech कंपनी के शेयर अपने लिस्टिंग के बाद से 80.32 फीसदी टूट चूका है, हालाँकि कम अवधि के निवेशकों को इस शेयर ने बढ़िया रिटर्न दिया है.

5 साल में यह शेयर 123% से भी अधिक उठा है, 1 साल में 73.20% और 6 महीने में 48.41 फीसदी की उछाल इस शेयर में आयी है. वहीँ 1 महीने और 5 दिन में Shree Rama Multi Tech के शेयर 66 फीसदी और 40 फीसदी से भी अधिक ऊपर उठा है.

क्या करती है Shree Rama Multi Tech कंपनी

श्री रामा मल्टी टेक कंपनी लेमिनेटेड ट्यूब, विशेष पैकेजिंग और प्लास्टिक उत्पादन बनाती है, इस तिमाही कंपनी ने 3.78 करोड़ रुपये का मुनाफा किया है.

यह पढ़ें : Multibagger stock : 67 हजार के निवेश पर करोड़पति, फूड्स कंपनी का शेयर बना रॉकेट, क्या आपके पास है यह शेयर

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply