पूरी तरह कर्ज में डूबी ऑनलाइन फार्मेसी फर्म कंपनी फार्मईजी (PharmEasy) कर्ज चुकाने के लिए राइट्स इश्यू के माध्यम से 90 प्रतिशत डिस्काउंट पर 2400 करोड़ इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा है, आपको बता दें की राइट्स टु इश्यू के जरिये वही शेयर धारक शेयर खरीद सकते हैं जो अन्य किसी कंपनी के शेयर रखते हो कंपनी उन शेयरधारकों को अतरिक्त शेयर हासिल करने की अनुमति देती है.
यह पढ़ें : Stock Market : 472 रुपये से टूटकर 10 का हुआ यह शेयर, कुछ दिन से लग रहा अपर सर्किट
क्या करने वाली है PharmEasy
खबरों के अनुसार PharmEasy की मुख्य कंपनी API होल्डिंग अपने राइट्स इश्यू में नया शेयर जारी करेगी जो 5 रुपये प्रति शेयर होगा यह राइट्स इश्यू 500-600 मिलियन डॉलर के वैल्यूएशन में हो सकता है.
मनीकंट्रोल के ख़बरों के अनुसार मनिपाल समूह 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है, जोकि 18 फीसदी की हिस्सेदारी होगी, मनिपाल समूह के अध्यक्ष की बोर्ड में शामिल होने की उम्मीद है.
आपको बता दें की कंपनी पे 2,400 करोड़ रुपये का कर्ज है जिसे राइट्स टू इश्यू के जरिये जुटाने की उम्मीद है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –