Share Market : 100 रुपये से कम भाव वाले 3 बैंकिंग सेक्टर स्टॉक ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

You are currently viewing Share Market : 100 रुपये से कम भाव वाले 3 बैंकिंग सेक्टर स्टॉक ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

पिछले कुछ सालों में Banking Stocks ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया है, यहाँ 3 बैंकिंग स्टॉक के बारे में बताया गया है जिनकी शेयर प्राइज 100 रुपये से भी कम है, वहीँ इन शेयरों नेबीते 1 साल में 2.50 गुना से भी अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है.

इस आर्टिकल में यूको बैंक (UCO Bank), आईडीएफसी बैंक (IDFC FIRST Bank) और यूनियन बैंक (Union Bank of India) के शेयरों के बारे में बताया गया है.

यह पढ़ें : Multibagger Stock : कमाल का शेयर 2 साल में 1.28 लाख को बनाया 12.88 लाख, निवेशक हुए मालामाल

युकोबैंक के शेयरों ने दिया 2.50 गुना रिटर्न

एक साल पहले 6 जुलाई 2022 को यूको बैंक का शेयर 11.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था जोकि वर्तमान में 28.95 रुपये के स्तर पर पहुंच चूका है. इस अवधि में यूको बैंक के शेयर ने 159 फीसदी का तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.

शेयर खरीदने से पहले जांचें –

शेयर खरीदने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें, शेयर Buy करने से पहले फाइनेंशियल, ओनरशिप, पीयर कंप्रीजन, व वैल्यु व मोमेंटम जैसी चीजें जांचना आवश्यक हैं, लाइव मिंट के अनुसार यह शेयर सभी पैमानों में 68 फीसदी खरी उतरती है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

IDFC First Bank Ltd के शेयर एक साल पहले 34 रुपये के भाव पर एक्सचेंज में ट्रेड कर रहा था, जो वर्तमान में लगभग 80 रुपये के भाव पर पहुंच चूका है, इस अवधि में बैंक के शेयर ने 132 फीसदी की उछाल मारी है, इस स्टॉक का 45 सप्ताह न्यूनतम 33.05 रुपया और अधिकतम 84.50 रुपया है.

यह पढ़ें : Stock Market : कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 75 रुपये तक जायेगा शेयर का भाव, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

खरीदने से पहले जांचें

इस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है, 9 मेसे 4 एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं 2 ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है वहीँ 3 ने इसे बेचने की सलाह दी है, यह शेयर फाइनेंशियल, ओनरशिप, पीयर कंप्रीजन, व वैल्यु व मोमेंटम में 69.23 फीसदी स्कोर के साथ पास है.

यूनियन बैंक के शेयरों का परफॉर्मेंस

यूनियन बैंक के शेयर लगभग 79 रुपये के स्तर पर है, पिछले एक साल में यह शेयर 34.55 रुपये के भाव से 79 रुपये के स्तर पर आ पंहुचा 1 साल में इस शेयर ने लगभग 128 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया.

खरीदने से पहले जांचें

फाइनेंशियल, ओनरशिप, पीयर कंप्रीजन, व वैल्यु व मोमेंटम में यह शेयर 80.77 फीसदी स्कोर के साथ पास होता है, इस शेयर को 7 एक्सपर्ट द्वारा पॉजिटिव रिव्यू और 1 निगेटिव रिव्यू मिला है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Leave a Reply