जैसा की हमने अपने स्वरोजगार से संबंधित अन्य आर्टिकल में Self-employment को बेहतर तरीके से समझाया है. जैसे – स्वरोजगार क्या है? स्वरोजगार कैसे करें? यह क्यों आवश्यक है? इसके लाभ व हानि इत्यादि -इत्यादि, आज के इस लेख में हम जानेंगे की स्वरोजगार क्यों आवश्यक है?
स्वरोजगार इसलिए आवश्यक है?
वैसे तो इसके अनेक उत्तर है परन्तु पहला उत्तर यह है अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए स्वरोजगार आवश्यक है. स्वरोजगार के माध्यम से हम लोगों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं एवं अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ देश के अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकते हैं.
स्वरोजगार इसलिए भी आवश्यक है की इसमें क्षमताओं का विकास होता है. स्वयं के बिजनेस व व्यवसाय के लिए व्यक्ति नए-नए तरीकों और आइडियाज का इजात करता है.
इन्हे पढ़ें –