SBI Mutual Fund : बच्चों को अमीर बनाएगा एसबीआई चिल्ड्रन फंड

You are currently viewing SBI Mutual Fund : बच्चों को अमीर बनाएगा एसबीआई चिल्ड्रन फंड

अगर आप अपने बच्चों के लिए अच्छा खाशा फंड जुटाना चाहते हैं तो SBI की स्कीम SBI Magnum Children’s Benefit Fund का उपयोग कर सकते हैं, एसबीआई फंड हॉउस द्वारा इस स्कीम को 2020 में शुरू किया गया था, अपने लांच तिथि के बाद से यह फंड निवेशकों को दोगुने से भी अधिक का रिटर्न दे चूका है.

एसबीआई मैग्नम चिड्रन बेनिफिट फंड रिटर्न और ग्रोथ

जैसा की म्यूचुअल फंड स्कीमों में शुरुवात NAV 10 रुपये होती है, इस फंड ने तीन साल में 10 रुपये के NAV को 24 रुपये से भी अधिक तक पंहुचा दिया है.

यानि फंड ने इन बीते 3 सालों में 145% का ग्रोथ दिखाया है, इस दौरान फंड में निवेश किये गए 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.44 लाख रुपये हो गयी ज्ञात हो की फंड की लांच तिथि 29 सितम्बर 2020 है.

SBI Magnum Childrens Benefit Fund 1

कैटेगरी में दिया है सबसे बढ़िया रिटर्न

अपने कैटेगरी में अन्य म्यूचुअल फंड के मुकाबले एसबीआई मैग्नम चिड्रन बेनिफिट फंड ने काफी बढ़िया रिटर्न दिया है बीते 2 साल के रिटर्न आकड़ों पर नजर डालें तो जहां अन्य स्कीम ने 10.30 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीँ SBI Magnum Children’s Benefit Fund का रिटर्न 26 फीसदी से भी अधिक का रहा है.

SIP निवेश से मिला है तगड़ा रिटर्न

SBI Magnum Childrens Benefit Fund 2

इस फंड ने 3 सालों में 23 प्रतिशत से भी अधिक का जबरजस्त रिटर्न दिया है, 10000 रुपये की SIP को एसबीआई के इस स्कीम ने 4.26 लाख रुपये बना दिया है.

यह ध्यान देने योग्य है कि जहां इस फंड ने महज 2 सालों में इतना बढ़िया रिटर्न दिया है बच्चों के बेहतर कल के लिए बढ़िया निवेश विकल्प है.

म्यूचुअल फंड निवेश के विषय में आप जानते ही होंगें लम्बे समय के निवेश से इससे बेहतर रिटर्न बनाया जा सकता है.

अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है निवेश से पहले सभी दस्तावेज को अवश्य जाचें, इस वेबपोर्टल का उद्देश्य फाइनेंशियल जानकारी देना है, हम किसी प्रकार के निवेश पर जोर नहीं देते.

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply