अशोक लेलैंड के स्टॉक पर अधिकतर एक्सपर्ट ने हरी झंडी दिखाई है, इस स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं, 33 एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं, जिसमे से 20 से इसे तुरंत Buy का संकेत दिया है वहीं 5 एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदकर होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं.
अशोक लेलैंड शेयर परफॉर्मेंस
बात करें अशोक लेलैंड शेयर्स के परफॉर्मेंस की तो पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 10.81 फीसदी की बढ़त दिखाई है वहीं बीते 6 महीने में शेयर ने 5.84 फीसदी की गति पकड़ी है, 1 साल में शेयर का उछाल 20 फीसदी का रहा है.
बात करें इस शेयर के 52 सप्ताह हाई की तो 169.45 रुपये रहा है और वहीं 52 सप्ताह लो 122 रुपये दर्ज है.
200 रुपये रख सकते हैं टारगेट प्राइज
अन्य 41 एक्सपर्ट जहां इस शेयर में 180 रुपये टारगेट प्राइज रखने का सलाह दे रहे हैं, वहीं ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर इस शेयर पर 200 रुपये का टारगेट प्राइज रखने का सलाह दे रहे हैं, अगर इस शेयर में ऊपरी मूमेंटम आती है तो शेयर का भाव 203 रुपये तक जा सकता है. वहीँ अगर शेयर अगर बियरिस हुआ तो भाव 116 रुपये पर आ सकता है.
यह पढ़ें : Multibagger Stock : कमाल का स्टॉक 3 साल में निवेशकों के पैसे 13 गुना तक बढ़ाया
डिसक्लेमर : ऊपर बताये गए विचार एक्सपर्ट के हैं, हम किसी प्रकार के निवेश इन्वेस्टमेंट टिप्स नहीं देते, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें,
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –