Retirement fund : अगर अपने रिटायरमेंट वाली जिंदगी को टेंशन फ्री होकर गुजारना है तो इसके लिए रेगुलर इनकम के साथ-साथ एक बड़े फंड की आवश्यकता होगी, मार्केट में अनेक तरह के पेंशन योजनाएं उपलब्ध है परन्तु आप चाहे तो म्यूचुअल फंड की और भी रुख कर सकते है.
रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड
वैसे तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद से किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव रिटायरमेंट के लिए कर सकते हैं हालाँकि कई म्यूचुअल फंड स्कीम रिटायरमेंट स्कीम के नाम से आते हैं.
पैसा मार्केट में लगने के वजह से यह फंड्स आपको अन्य पेंशन स्कीम की तुलना में बेहतर रिटर्न प्रदान कर सकते हैं
यह पढ़ें : HDFC का नया NFO दे रहा कमाई का तगड़ा मौका
रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड के फायदे
म्यूचुअल फंड्स आपको लचीलापन देता है जैसे – जब चाहे और जितना चाहे इसे विथड्रा कर सकते हैं, अगर आप चाहे तो अपने पैसे वापस लेकर किसी और फंड में भी डाल सकते हैं.
यह अन्य पेंशन विकल्प की तुलना में अधिक पारदर्शी है, आप सारे इन्वेस्टमेंट को पूरी तरह ट्रैक कर सकते हैं, साथ ही कम जोखिम में बढ़िया रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
दूसरे पेंशन विकल्प की तुलना में रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड अधिक टैक्स अफिसिएंश है, इक्विटी म्यूचुअल फंड में 1 लाख रुपये तक के इनकम पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स फ्री है.
TOP 5 रिटायरमेंट फंड
टाटा रिटायरमेंट सेविंग फंड
- 1 साल का रिटर्न – 12.72 प्रतिशत रहा है
- 3 साल का रिटर्न – 16.79 प्रतिशत रहा है
- 5 साल का रिटर्न 10.79 प्रतिशत रहा है
- 7 साल का रिटर्न 12.73 प्रतिशत रहा है
- 10 साल का रिटर्न 16.03 प्रतिशत रहा है.
HDFC रिटायरमेंट सेविंग फंड
- 1 साल का 24.99 फीसदी रहा है
- 3 साल 32.35 फीसदी रिटर्न
- 5 साल में 19.17 फीसदी का रिटर्न
- 7 साल में 18.18 फीसदी रिटर्न
सेक्टोरल फंड का कमाल 10 हजार रुपये की SIP 10 साल में बना 32 लाख
HDFC रिटायरमेंट सेविंग फंड – हाइब्रिड इक्विटी
- 1 साल का रिटर्न 19.94 फीसदी
- 3 साल का रिटर्न 22.96 फीसदी
- 5 साल में 14.94 फीसदी रिटर्न
- 7 साल में 14.98 फीसदी का रिटर्न
ICICI प्रूडेंशियल रिटायर्मेंट फंड
- 1 साल का रिटर्न 20.85 फीसदी रहा है
- 3 साल का रिटर्न 32.44 प्रतिशत रहा है
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |