Recycling Best Business Ideas : आज के समय पे बिजनेस की कोई कमी नहीं है अगर ध्यान दिया जाये और दिमाग का इस्तेमाल किया जाये तो ऐसे सैकड़ों बिजनेस आइडिया है जिनसे अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है. आज हम जिस Business Idea की बात करेंगें उसे बहुत की कम पैसे मात्र 10000 रूपये से शुरू किया जा सकता है. और कमाई की बात की जाये तो यह बिजनेस लाखों का मुनाफा करा सकती है.
इस बिजनेस को घर बैठे ही शुरू किया जा सकता है साथ ही इस बिजनेस की डिमांड जोरों पर है. हम बात कर रहे हैं कबाड़ (वेस्ट मटेरियल) बिजनेस की
कबाड़ के बिजनेस से हर महीने 10 लाख कमाने वाले सुभम के बारे में जानें
न्यूज में छपी एक आर्टिकल के अनुसार सुभम जो द कबाड़ी डॉट काम (thekabadi.com) स्टार्टप के मालिक हैं उन्होंने एक रिक्सा और एक ऑटो के सहारे अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर कबाड़ी बिजनेस की सुरुवात की शुरू-शुरू ने वे घर-घर जानकर कबाड़ उठाया करते थे. और आज की स्थिति में उनका टर्न ओवर करीब-करीब दस लाख रूपये का है.
उनकी कम्पनी प्रत्येक महीने लगभग 50 टन का कबाड़ कलेक्ट करती है. इस कंपनी की सबसे बड़ी बात यह है की महज 3 लोगों से शुरू हुई इस कंपनी में आज 28 लोग रोजगार प्राप्त कर चुके हैं. देखा जाये तो कबाड़ का काम एक बेस्ट यूनिक ideas का Business है जिसका वर्तमान में जरुरत भी है और फायदा भी.
कबाड़ बिजनेस के बारे में
देखा जाये तो इस बिजनेस का क्षेत्र बहुत ही विशाल है. आज दुनिया भर में कबाड़ की भरमार है एक अकेला भारत ही लगभग 28 करोड़ टन कबाड़ उत्पन्न करता है.
ऐसे में इस विशाल क्षेत्र बिजनेस आइडिया को तुरंत ही अपनाना चाहिए, आप की जानकारी के लिए बता दूँ कबाड़ के रूप में प्राप्त वेस्ट मटेरियल का उपयोग घर के सजावट, विभिन्न प्रकार की चीजें व मटेरियल तैयार करना इत्यादि कार्यों में किया जाता है. इसका डिमांड इतना ज्यादा है की ऑनलाइन अमेजन फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट में आप इसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं.
कैसे शुरू करें कबाड़ का बिजनेस
Recycling Business Ideas को शुरू करने के लिए सबसे पहले आस-पास घर मोहल्लों के कबाड़ सामानों को एकत्रित करें, फिर इसकी साफ़-सफाई करके इसे चमकाएं, आप इन कबाड़ की वस्तुओं में अपनी कारीगरी मिलाकर इन्हे पेंट करके एक अच्छा लुक दें. अब आप इसे बेच सकते हैं. यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है और ऑफलाइन भी.
आपको याद दिला दूँ की इस तरह कबाड़ पर कारीगरी की हुई सामान की डिमांड काफी बढ़िया है अमेजन पर आप ऐसे सामानों को हाई प्राइज पर देख सकते हैं.
आप भी अपने इस सामान को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचें इसके अलावा ऑफलाइन बिक्री भी शुरू करें, शुरुवात कम से होगी परन्तु देखते ही देखते इस Recycling Business Ideas से लाखों में कमाई होगी.
आखिर में
आशा है की आपको हमारा यह लेख – (Recycling Best Business Ideas) Best Business Ideas बिजनेस आइडिया पसंद आये. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें
किसी भी प्रकार की जानकारी, सलाह, शिकायत, सुझाव के लिए हमें कॉमेंट करें – धन्यवाद.
इन्हे भी पढ़ें